Basti Rudhauli News: रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष पर लगे आरोप सही या गलत? धीरसेन निषाद ने बताया सच

Basti News:

Basti Rudhauli News: रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष पर लगे आरोप सही या गलत? धीरसेन निषाद ने बताया सच
dheersen nishad

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में नगर पंचायत रूधौली बाजार के अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने शनिवार को डी. आई.जी. से मिलकर अपने विरूद्ध लगाये गये कथित आरोपों से सम्बंधित पत्र सौंपा. कहा कि उन्हें अनावश्यक रूप से फंसाने की कोशिश की जा रही है. वे पूरी तरह ेसे निर्दोष है. जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी में भी वे निर्दोष पाये गये हैं. डी.आई.जी. संजीव त्यागी ने प्रकरण को सुना और पुलिस अधीक्षक को मामले में वार्ता कर समुचित निर्देश दिया.

डी. आई.जी. को धीरसेन निषाद ने बताया कि कि नन्दलाल वर्मा पुत्र केशवचन्द्र वर्मा पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के व्योतहरा का निवासी है और उनसे राजनीतिक दुशमनी रखता है. आये दिन फेसबुक, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अर्नगल आरोप उसके द्वारा लगाया जाता है. उसके द्वारा लगाये गये अनेक आरोपों की जांच जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी से कराया गया इसमें सारे मामले निराधार और झूठे पाये गये. वह दो बच्चों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठ गया और भ्रम फैला रहा है. उसके द्वारा धन उगाही के उद्देश्य से मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है.

नंदलाल वर्मा पर किया दावा

बताया कि नन्दलाल वर्मा  ने स्वयं उन्हें पत्र लिखकर बकाया धनराशि दिलाये जाने का उल्लेख किया था. यही नहीं नन्दलाल ने थानाध्यक्ष रूधाली को जो पत्र दिया था उसमंें भी उनका और लिपिक प्रेम प्रकाश पटेल का नाम नहीं है.

यह भी पढ़ें: Basti पहुंचे ओपी राजभर ने कसे अधिकारियों के पेंच, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

नगर पंचायत रूधौली बाजार के अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने डीआईजी से मांग किया कि नन्दलाल के विरूद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्यवाही कराया जाय. उन्हें अकारण फंसाया जा रहा है. वे पूरी तरह से निर्दोष है. 

यह भी पढ़ें: Basti News: बस्ती में दिव्यांगों से शादी करने वालों को मिलेगा प्रोत्साहन पुरस्कार, यह करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानें- डीटेल

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti