Basti Rudhauli News: रुधौली नगर पंचायत अध्यक्ष पर लगे आरोप सही या गलत? धीरसेन निषाद ने बताया सच
Basti News:

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में नगर पंचायत रूधौली बाजार के अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने शनिवार को डी. आई.जी. से मिलकर अपने विरूद्ध लगाये गये कथित आरोपों से सम्बंधित पत्र सौंपा. कहा कि उन्हें अनावश्यक रूप से फंसाने की कोशिश की जा रही है. वे पूरी तरह ेसे निर्दोष है. जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी में भी वे निर्दोष पाये गये हैं. डी.आई.जी. संजीव त्यागी ने प्रकरण को सुना और पुलिस अधीक्षक को मामले में वार्ता कर समुचित निर्देश दिया.
नंदलाल वर्मा पर किया दावा
बताया कि नन्दलाल वर्मा ने स्वयं उन्हें पत्र लिखकर बकाया धनराशि दिलाये जाने का उल्लेख किया था. यही नहीं नन्दलाल ने थानाध्यक्ष रूधाली को जो पत्र दिया था उसमंें भी उनका और लिपिक प्रेम प्रकाश पटेल का नाम नहीं है.
नगर पंचायत रूधौली बाजार के अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने डीआईजी से मांग किया कि नन्दलाल के विरूद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्यवाही कराया जाय. उन्हें अकारण फंसाया जा रहा है. वे पूरी तरह से निर्दोष है.
ताजा खबरें
About The Author
