Bahraich News: अब 82 दिन बाद लगेगी कोरोना वैक्सीन की सेकेंड डोज

Bahraich News: अब 82 दिन बाद लगेगी  कोरोना वैक्सीन की सेकेंड डोज
Covishield And Covaxin Vaccine

संवाददाता-बहराइच. अब 82 दिन बाद कोरोना की सेंकेण्ड डोज वैक्सीन लगाई जाएगी. सीएचसी पहुंच रहे लोगों को वापस कर दिया जा रहा है. जिससे लोग परेशान हैं. वहीं पोर्टल में बदलाव कर दिए जाने से लोगों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा 18 साल के ऊपर वालों को अभी वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है. 45 साल के ऊपर के लोगों को सेकेंड डोज के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है. पहले इन लोगों को 4 हफ्ते बाद बुलाया गया था, किंतु तमाम लोग जब सीएचसी पहुंच रहे हैं, तो उनको बताया जा रहा है कि 84 दिनों बाद वैक्सीनेशन हो सकेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जब यह लोग अप्लाई करते हैं तो वह एरर बताता है, और रजिस्ट्रेशन भी नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा 18 प्लस वालों को वैक्सीन की सुविधा प्राप्त नहीं है.

×
पयागपुर सीएचसी में सोमवार को केवल 12 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई. पोस्ट ओपीडी के बारे में चिकित्सा अधीक्षक मृत्युंजय पाठक ने बताया कि पयागपुर सीएचसी को कोविड-19 अस्पताल के लिए चुना गया है. उस पर काम जारी है. शीघ्र पयागपुर में कोविड-19 की सुविधाएं शुरू हो जाएंगी. गांव में जांच के लिए उन्होंने बताया कि एएनएम एवं आशा लोगों को टीम बनाकर क्षेत्र में लगाया गया है. सोमवार को पयागपुर निवासी बंटी सिंह सेकेंड डोज लगाने के लिए आए थे. जिनको बताया गया कि 82 दिन बाद ही सेकंड डोज लग सकती है. ऐसे में उनको बैरंग लौटना पड़ा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन दो जिलों के बीच बनेगा ग्रीन Expressway, एक घंटे का होगा सफर

क्षेत्रीय वैक्सीनेशन कोऑर्डिनेटर डॉ. पंकज कुमार मौर्य ने बताया कि जिले से इस बारे में उन्हें निर्देशित किया गया है कि अब दूसरा डोज 82 दिन पर ही लगाया जाएगा. प्रशासन ने साइड भी चेंज कर दी गई है. लोग दूसरी डोज लगवाने के लिए वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंचते हैं, लेकिन लोगों को बैरंग वापस जाना पड़ता है. सोमवार को प्रथम डोज लगाई जा रही थी. 45 साल से ऊपर कुछ ही लोग बचे हैं, जिन्हें वैक्सीन लगाया जाना बाकी है. वैक्सीनेशन के संबंध में क्षेत्र में तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं जिस पर लोग वैक्सीनेशन भी नहीं करवा रहे है. वैक्सीनेशन करने वाली विनीता ने बताया कि अब 82 दिन पर दूसरी डोज लगाई जाएगी. क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण कर लोगों को चिह्नित कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में पीएम आवास योजना पर बड़ा ऐलान, अब इन लोगों को भी मिलेगा खुद का घर, बदले नियम

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 15 January 2025: कुंभ, कन्या, सिंह, मिथुन, मकर, तुला, कर्क, वृश्चिक, वृषभ,मीन, मेष, धनु का आज का राशिफल
यूपी के इन दो जिलों के बीच बनेगा ग्रीन Expressway, एक घंटे का होगा सफर
2025 में गोरखपुर से मुंबई के बीच चलेगी स्लीपर वंदे भारत !, देंखे स्टॉपेज और क्या मिलेंगी सुविधा
यूपी में वक़्फ़ की इन संपत्तियों पर एक्शन शुरू! सीएम योगी के इस बयान के बाद तेज हुई कार्रवाई
यूपी में इन 4 जिलों को कवर करेगा यह Expressway, देश की राजधानी तक जाना होगा आसान
यूपी के इस जिले में 61 साल पुराने मंदिर में प्रतिष्ठित हुए भगवान शिव, मुस्लिमों ने भी बरसाए फूल
यूपी में पीएम आवास योजना पर बड़ा ऐलान, अब इन लोगों को भी मिलेगा खुद का घर, बदले नियम
UP के इन 35 गाँव से निकलेगा फ़ोरलेन हाईवे, इन गाँव का होगा विकास
यूपी में अयोध्या से निकलेगा 6 लेन का हाईवे, इन जिलों को भी मिलेगा लाभ
यूपी के इस जिले में 200 दुकानों पर गरजा बुलडोजर, हटाया गया अतिक्रमण