Ayodhya News: दत्तक ग्रहण केन्द्र लखनऊ भेजा गया नवजात शिशु

Ayodhya News: दत्तक ग्रहण केन्द्र लखनऊ भेजा गया नवजात शिशु
ayodhya news (2)

अयोध्या.बीकापुर में मिले निराश्रित परित्यक्त नवजात शिशु(बालक) को कोतवाली बीकापुर की महिला कांस्टेबल सुहाना व कॉन्स्टेबल रमेश सरोज द्वारा न्यायपीठ बाल कल्याण समिति अयोध्या के समक्ष प्रभारी निरीक्षक बीकापुर  सुमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत किया गया जिसकी जिला महिला चिकित्सालय में चिकित्सा जांच कराकर स्वस्थ होने पर वन स्टॉप सेंटर अयोध्या की स्टाफ नर्स विमलेश कुमारी की अभिरक्षा में शिशु व दत्तक ग्रहण केंद्र लखनऊ भेजा गया.

अध्यक्ष  सर्वेश अवस्थी द्वारा यह अवगत कराया गया कि सदस्यगण  सिद्धार्थ तिवारी,  लल्लन प्रसाद अम्बेश व   स्मृता तिवारी की उपस्थिति में अग्रिम आदेश कर शिशु को 60 दिनों तक शिशु गृह रखा जाएगा व उसके पश्चात उक्त शिशु को दत्तक ग्रहण हेतु मुक्त घोषित किया जाएगा जिसके उपरांत उक्त शिशु की दत्तक ग्रहण प्रक्रिया आरम्भ होगी व उसका दत्तक ग्रहण होगा.

अध्यक्ष सर्वेश अवस्थी द्वारा यह भी आग्रह किया गया है कि ऐसी परिस्थितियों में शिशु को कहीं ऐसी जगह रखने से बचें जहाँ उसे  कोई हानि हो सकती है अतः सभी से अनुरोध है कि चाइल्ड लाइन 1098 पर या सीधे बाल कल्याण समिति अयोध्या को सूचित करें जिससे कि शिशु को कोई हानि न हो, ऐसे प्रकरण में गोपनीयता रखी जायेगी.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर को मिली 20 इलेक्ट्रिक + 20 नई AC डीजल बसें, अब लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज रूट्स पर बेहतर सेवा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti