बस्ती में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, महिला से सोने का झाला छीने जाने का आरोप
तहरीर में अजय पुत्र सहनू ने कहा है कि मुकदमेबाजी की रंजिश की वजह 4 जनवरी की शाम को डडई पुत्र मेहीलाल श्रीमती गीता पत्नी डडई, ममता, पिकी रिकी पुत्रीगण डडई राजेन्द्र पुत्र सन्तराम निवासी तुरकहिया ने उसके घर में घुस कर भद्दी-भद्दी गालियां दी और लाठी, डण्डा से मारा पीटा। उसके परिवार के लोगों को काफी चोटे आयी। उसकी पत्नी को गीता, पिंकी, रिकी ने पकड़ लिया और ममता ने कान से सोने का झाला जबरदस्ती छीन लिया।
उससे 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दिया। उन लोगो ने गाँधी नगर पुलिस चौकी जाने के लिये कहा लेकिन दोषियों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं किया। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ चौकी जा रहा था किन्तु डडई आदि ने उसे जाने नहीं दिया और धमकी दी। अजय ने इस मामले में दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई और अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है