बस्ती में पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, सुभासपा ने बनाई बूथ स्तर की रणनीति
बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वृजभूषण मिश्र ने विधानसभा और ब्लाक वार बूथों का गठन कर लिया जाय. पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मजबूती से उतरेगी.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामललित चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूरी ताकत से जुट जाय. उन्होने जनहित के सवालों को लेकर संघर्ष पर जोर दिया. जिलाध्यक्ष मनोज राजभर ने कहा कि पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गंभीर है और मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जायेगा. पार्टी अपने बूते त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतरेगी. बैठक का संचालन राजेश राजभर ने किया.
यह भी पढ़ें: बस्ती में शिक्षकों का विरोध, समायोजन अनियमितता व गैर-शैक्षणिक कार्यों पर डीएम को ज्ञापनमासिक बैठक में मंत्री प्रतिनिधि अमन राजभर, एम.एस.सी. प्रतिनिधि उमेश राजभर, चर्तुभुजी पाण्डेय, मनोज शुक्ल, वीरेन्द्र मिश्र, लक्ष्मी देवी राजभर, प्रभावती देवी, निशा देवी, सत्येन्द्र शुक्ल, अजय , विजय , उमेश यादव, टिम्मल राजभर, अर्जुन राजभर, अनुराग सिंघानिया, राजन राजभर, धर्मराज, राजमन, जीतेन्द्र, महेन्द्र राजभर, दीनानाथ चौधरी, परशुराम चौधरी, अश्वनी राजभर, बाल गोविन्द ओझा, जगराम राजभर, राम सुरेश राजभर, पुष्पा देवी, माया देवी, इशरावती आदि शामिल रहे.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है