बस्ती हर्रैया तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, डीएम ने दिए निर्देश

Basti News

बस्ती हर्रैया तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, डीएम ने दिए निर्देश
बस्ती हर्रैया तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, डीएम ने दिए निर्देश

सोमवार को तहसील हर्रैया के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना ने की. इस दौरान जिले के अलग-अलग इलाकों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के सामने रखीं.

जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को जल्द और सही तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए. समाधान दिवस में कुल 59 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 7 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन समस्याओं का समाधान मौके पर नहीं हो सका है, उनका निस्तारण तय समय में पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए, ताकि लोगों को वास्तविक राहत मिल सके. उन्होंने राजस्व विभाग को जमीन विवाद और नामांतरण के मामलों में बेवजह देरी न करने के निर्देश दिए.

बस्ती में 19 लाख मतदाताओं की सूची जारी, नाम जुड़वाने-कटवाने की तय हुई तारीख यह भी पढ़ें: बस्ती में 19 लाख मतदाताओं की सूची जारी, नाम जुड़वाने-कटवाने की तय हुई तारीख

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने भी लोगों की समस्याएं सुनीं और पुलिस अधिकारियों को शिकायतों का त्वरित व न्यायसंगत समाधान करने तथा शिकायतकर्ताओं से शालीन व्यवहार रखने के निर्देश दिए.

बस्ती: 6 जनवरी को जारी होगी मतदाता सूची का प्रारूप, 6 फरवरी तक दावे-आपत्तियां यह भी पढ़ें: बस्ती: 6 जनवरी को जारी होगी मतदाता सूची का प्रारूप, 6 फरवरी तक दावे-आपत्तियां

सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी, कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण, पुलिस, स्वास्थ्य, सहकारिता, मत्स्य और अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

बस्ती में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद यह भी पढ़ें: बस्ती में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है