बस्ती हर्रैया तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, डीएम ने दिए निर्देश
Basti News
जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को जल्द और सही तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए. समाधान दिवस में कुल 59 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 7 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया.
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन समस्याओं का समाधान मौके पर नहीं हो सका है, उनका निस्तारण तय समय में पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए, ताकि लोगों को वास्तविक राहत मिल सके. उन्होंने राजस्व विभाग को जमीन विवाद और नामांतरण के मामलों में बेवजह देरी न करने के निर्देश दिए.
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने भी लोगों की समस्याएं सुनीं और पुलिस अधिकारियों को शिकायतों का त्वरित व न्यायसंगत समाधान करने तथा शिकायतकर्ताओं से शालीन व्यवहार रखने के निर्देश दिए.
सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी, कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण, पुलिस, स्वास्थ्य, सहकारिता, मत्स्य और अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है