अयोध्या यात्रा होगी आसान: प्रतापगढ़ से रामलला मंदिर तक बनेगा 6 लेन हाईवे, 10 हजार करोड़ की DPR तैयार

अयोध्या यात्रा होगी आसान: प्रतापगढ़ से रामलला तक बनेगा 6 लेन हाईवे

अयोध्या यात्रा होगी आसान: प्रतापगढ़ से रामलला मंदिर तक बनेगा 6 लेन हाईवे, 10 हजार करोड़ की DPR तैयार
uttar pradesh news

प्रतापगढ़ से अयोध्या तक 93 किलोमीटर लंबी राम वन गमन मार्ग को अब छह लेन का बनाया जाएगा। इसके लिए करीब 10 हजार करोड़ रुपये की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) सरकार को भेजी जा चुकी है। खास बात ये है कि यह सड़क शहर के पश्चिमी हिस्से से होकर गुजरेगी। पहले इसे चार लेन का बनाने की योजना थी और उसी हिसाब से DPR तैयार कर शासन को भेजी गई थी, लेकिन अब योजना में बदलाव कर इसे छह लेन का किया जा रहा है।

सिक्स लेन सड़क बनाने के लिए विभाग की तरफ से 90 मीटर चौड़ी जमीन चिन्हित की जा रही है। इस सड़क को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तरह बनाया जाएगा, जिसमें बीच में सिक्स लेन सड़क और दोनों ओर सर्विस रोड होंगे। यह सड़क शहर के पश्चिमी हिस्से से होकर निकलेगी और कूरेभार के पास प्रयागराज-अयोध्या हाईवे को पार करके पूरब की ओर जाएगी। अहिमाने के पास से यह सड़क मुख्य हाईवे से पश्चिम की ओर निकाली जाएगी।

यह भी पढ़ें: Fixed Deposit तोड़ने पर कितना कटता है पैसा? जानें बैंक के जुर्माने के ये नियम

विभागीय सूत्रों के मुताबिक इस सड़क पर चार रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे,एक प्रतापगढ़ में और तीन सुलतानपुर में। इसके अलावा तीन बड़े पुल भी बनेंगे,  प्रतापगढ़ में सई नदी पर, सुलतानपुर में गोमती नदी पर और कूरेभार में शारदा नहर पर। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर दिल्ली की टीएएसपीएल कंपनी ने तैयार की है और इसे केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेजा जा चुका है। हालांकि अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड की सहायक अभियंता समृद्धि शुक्ला ने बताया कि जब मंत्रालय से स्वीकृति मिलेगी, तभी आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में एफएसडीए की टीम ने मारा छापा, खाद्य सामानों की हुई जांच

अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनने के बाद वहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई है। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात और दक्षिण भारत से बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए आ रहे हैं। इनके लिए सुलतानपुर के रास्ते आना-जाना आसान होता है। इसी वजह से हाईवे पर ट्रैफिक बहुत बढ़ गया है। इसी को देखते हुए पहले जो सड़क दो से चार लेन करने की योजना थी, अब उसकी जगह नया सिक्स लेन हाईवे बनाने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलो से कनेक्ट होगी रैपिड रेल, इन लोगो को मिलेगा सबसे ज्यादा लाभ

On