यूपी के Gorakhpur में AIIMS को मिलने जा रही नई सौगात, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शिलान्यास, तैयारियां शुरू

Gorakhpur News

यूपी के Gorakhpur में AIIMS को मिलने जा रही नई सौगात, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे शिलान्यास, तैयारियां शुरू
GORAKHPUR AIIMS

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश स्थित गोरखपुर में एम्स को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा शिलान्यास की तैयारी शुरू हो गई है. इसे लेकर संस्थानों के बीच शुक्रवार को एम्स के ऑडिटोरियम में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. दराअसल एम्स में इमरजेंसी वार्ड के सामने वाली पार्किंग पर पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से 500 बेड का विश्राम सदन ढाई साल में बनकर तैयार हो जाएगा. विश्राम सदन के निर्माण पर पॉवर ग्रिड सीएसआर फंड से 45 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इसके निर्माण 31 मार्च 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि यह विश्राम सदन पूर्वांचल, बिहार और नेपाल से आने वाले लगभग 50 लाख लोगों को लाभान्वित करेगा.

close in 10 seconds

एमओयू पर एम्स के निदेशक डॉ. अजय भारती और पॉवरग्रिड के प्रशासनिक प्रमुख वाईके दीक्षित ने हस्ताक्षर किए. इसके निर्माण पर पॉवर ग्रिड सीएसआर फंड से 45 करोड़ रुपये खर्च करेगा. निर्माण कार्य 31 मार्च 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है. एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. अजय सिंह ने कहा कि यह विश्राम सदन पूर्वांचल के जिलों के अलावा, बिहार और नेपाल से एम्स आने वाले लगभग 50 लाख लोगों को एक सुरक्षित, स्वच्छ और किफायती आवास के रूप में सस्ते दर पर उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़ें: UP Memu List News: यूपी के इन पांच रूटों पर चलने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, चलने वाली हैं 12 नई मेमू ट्रेनें

पॉवर ग्रिड कार्पाेरेशन के कार्यकारी निदेशक वाईके दीक्षित ने कहा कि उनका जन्म गोरखपुर में ही हुआ और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई थी. इसलिए उनके लिए यह अवसर बेहद खास है. जब हमें इसकी जानकारी मिली कि एम्स गोरखपुर में हमारे संगठन की तरफ से सीएसआर फंड से कार्य कराया जाना है तो हमने प्रयास किया कि इसका लाभ जल्द से जल्द यहां के लोगों को मिले. इस पर कार्यकारी निदेशक डॉ. अजय सिंह ने कहा कि अगले साल एम्स में कुछ नए उपकरणों की खरीद भी पॉवर ग्रिड से कराने के लिए आवेदन किया जाएगा. इस पर सभी मुस्कुराने लगे.

यह भी पढ़ें: यूपी के बाराबंकी में बन रहा महादेव कॉरिडोर, जल्द शुरू होगा काम

मरीजों के परिजनों को बहुत राहत मिलेगी
इस मौके पर एम्स के उप निदेशक अरुण कुमार सिंह, एडीएम अंजनी कुमार सिंह, पॉवर ग्रिड सीएसआर के कार्यकारी निदेशक ए नागराजू, गोरखपुर पॉवर ग्रिड गोरखपुर के महाप्रबंधक डीपी सिंह, उप महाप्रबंधक सीएसआर सबाहत उमर मौजूद रहे. पॉवर ग्रिड के कार्यकारी निदेशक वाईके दीक्षित ने कहा कि करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले विश्राम सदन में सभी जरूरी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा. हमारा प्रयास होगा कि दो से ढाई साल में इसे तैयार कर लिया जाए. इससे एम्स में उपचार के लिए आए मरीजों के परिजनों को बहुत राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में लखनऊ समेत इन रूट्स पर चलेगी Vande Bharat, 488 करोड़ का होगा इनवेस्टमेंट, 45 मिनट में पहुंच जाएंगे कानपुर

इससे मरीज के साथ आए तीमारदारों को ठंड, गर्मी और बरसात में काफी राहत मिलेगी. कार्यकारी निदेशक ने कहा कि एमओयू पर साइन होने के बाद अब कार्यदायी एजेंसी नामित कर दिसंबर में ही इसका शिलान्यास करा दिया जाएगा. उन्होंने वहां मौजूद एडीएम अंजनी कुमार सिंह से इस संबंध में पहल की अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से इसका शिलान्यास कराने के साथ ही एम्स में आए बदलाव से भी उन्हें अवगत कराया जाएगा.

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

बाराबंकी से गोरखपुर रेलवे लाइन मे शुरू हुआ यह खास कवच, अब फर्राटा भरेंगी ट्रेन
लखनऊ Intercity में लगा थर्ड ऐसी कोच, सुपरफास्ट की श्रेणी में आई Intercity
यूपी में अब बिजली होगी प्राइवेट? इन कंपनियों को सौंपा जाएगा काम
यूपी के इस रूट पर नई रेल लाइन को मंजूरी, ट्रैक पर चलेंगी ज्यादा ट्रेनें, जानें- रूट और सब कुछ
यूपी के बस्ती में अटक गई ये सड़क परियोजनाएं! किसानों की सांसें अटकी, अभी तक नहीं हो पाया सौ फीसदी मुआवजा वितरण
यूपी के रजि और साजिद अहमद ने बनाया खास मोबाइल फोन, बिना सिम कार्ड करेगा काम, 37 बार हुए फेल, अब हासिल किया मुकाम
Aaj Ka Rashifal 27th November 2024: तुला, मकर, धनु, कन्या,मिथुन, वृश्चिक, कुंभ, मीन, वृषभ, सिंह, मेष, कर्क का आज का राशिफल
यूपी के इन 4 जिलों की बनेंगी यह 15 सड़के, देंखे लिस्ट
यूपी के इस जिले के 80 गाँव होंगे विकास प्राधिकरण में शामिल, सरकार ने दी मंजूरी
उत्तर प्रदेश के आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, वेतन बढ़ोतरी के लिए करना होगा इंतजार