Uttar Pradesh Ka Mausam: जल्द गर्मी से मिलेगी राहत देखे कब से है आपके जिले मे बारिश
.jpg)
उत्तर प्रदेश मे लगातार गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जहा उम्मीद थी की 13 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच बारिश और ओले गिरने से राहत मिलेगी वही मौसम विभाग की ये आशंका आशंका मे ही तब्दील हो गई लोग गर्मी से बहुत जादे परेशान हो रहे है और घर से बहुत कम निकल रहे है मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है की उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों मे बारिश होने की आशंका है और 25 से 30 किलोमिटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाये भी चलेंगी।
सबसे गरम जिला रहा कानपुर
फिलहाल तो पूरे प्रदेश मे ही गर्मी का प्रकोप है लेकिन कानपुर सबसे जादा ताप मे रहा यहा पारा और प्रदेशों से सबसे जादे था। कानपुर मे अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा उसके बाद प्रदेश की राजधानी नंबर 2 पे रही प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे 38.8 डिग्री सेल्सियस राजधानी का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा
20 अप्रैल को मिल सकती है राहत
प्रदेश मे 20 अप्रैल को गर्मी से राहत मिल सकती है पश्चिमी यूपी मे तेज हवा बारिश की आशंका है वही पूर्वी यूपी मे भी 21 अप्रैल को बारिश होने की आशंका है 22 अप्रैल को भी मौसम का तापमान कम रह सकता है बारिश के साथ गरज चमक की भी आशंका जताई गई है