चार महीने बाद यूपी की इस रेल लाइन पर चलेंगी रेल गाड़ियां, जानें रूट
Uttar Pradesh News
Leading Hindi News Website
On
मैलानी-नानपारा मीटरगेज रेलमार्ग पर मंगलवार से सभी चारों ट्रेनें चलना शुरू हो जाएंगीं। द्विसाप्ताहिक मैलानी- बिछिया पैसेंजर भी निर्धारित दिवसों में चलेगी। पिछले दिनों हुई बारिश और बाढ़ के पानी के तेज बहाव से मैलानी-नानपारा रेलमार्ग के भीरा और पलिया कलां स्टेशनों के बीच अतरिया क्रॉसिंग के पास रेलपथ का मैटेरियल बह जाने से 60-70 मीटर की दूरी में रेल पटरी हवा में झूल गई थी।
close in 10 seconds