बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर कार्रवाई, एसडीएम ने मारा छापा, फर्जी स्कूल बंद

बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर कार्रवाई, एसडीएम ने मारा छापा, फर्जी स्कूल बंद
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है की कई जिलों में बिना मान्यता के चल रहा स्कूल संचालकों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिम्मेदार अधिकारी के साथ पुलिस बल की टीम पहुंची अब नोटिस के बाद बच्चों को सरकारी स्कूल में एडमिशन कराने का दिशा निर्देश दिया गया है.

प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुआ तगड़ा एक्शन

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार हर विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर तमाम बैठकर कर रहे हैं जिसमें इन भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सके हाल में ही प्रदेश के जौनपुर जिले में महाराजगंज क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित करीब करीब 6 स्कूलों में एसडीएम योग्यता सिंह, बीईओ रमेश चंद्र पटेल थाना अध्यक्ष अमित पांडे के साथ-साथ बुधवार के दिन बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें से एक स्कूल को ऑन स्पॉट सील कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ को मिला करोड़ों रुपए की सौगात, नव्य आधुनिकता का केंद्र

लेकिन दो विद्यालय को बंद करने के साथ-साथ एक विद्यालय संचालक को नोटिस और दो संचालक को बेहद कड़ी चेतावनी तत्काल दिया गया है अब इस कार्रवाई से बिना मान्यता के विद्यालय संचालन करने वाले स्कूल संचालक में व्यापक स्तर से हड़कंप मच चुका है आपस में कहा सुनी हो रही है. एसडीएम योगिता सिंह क्षेत्र में सबसे पहले आजाद कान्वेंट स्कूल बहोरीकपुर पहुंची जिसमें विद्यालय बिना मान्यता के नर्सरी से 8 तक आसानी से संचालन किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: बस्ती से इस रूट पर शुरू होगी नई आवासिय योजना

छात्रों को सरकारी स्कूल में भेजने का निर्देश

इस सख्त नियम को लेकर कई बार नोटिस के बाद भी यह स्कूल संचालन किया जा रहा था जिसमें जांच पड़ताल के बाद यह पता चला की विद्यालय संचालक स्कूल की मान्यता संबंधित कोई प्रपत्र नहीं दिखा पाए हैं जिसको लेकर बड़ी कार्रवाई की गई है इसको गंभीरता से लेते हुए एसडीएम महोदय ने विद्यालय को सील कर बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में दाखिल लेने की बात और दिशा निर्देश दिया है जिसमें कक्षा 6 से 8 तक संचालित सिमरन स्कूल गड़ेरिया और लोहिंदा स्थित ज्ञानदीप विद्यालय को अब पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में टू लेन होगा सिक्स लेन, जाम की समस्या होगी खत्म

वहीं लाल जी गुप्ता शिक्षण संस्थान असुआपार को नोटिस देते हुए सख्त निर्देश दिया है. दुंगौली और केवटली के दो विद्यालय को बिना मान्यता के 6 से 8 तक ना संचालित करने के लिए सख्त चेतावनी दिशा निर्देश दिया गया है इसके साथ-साथ स्कूल संचालक को विद्यालय में पुनः संचालित मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई आगे करने के लिए कहा गया है. एसडीम महोदय बीईओ रमेश चंद्र पटेल से बताया है कि बिना मान्यता से किसी विद्यालय का संचालन न होने दिया जाए. वरना जांच के दौरान सामान्य विद्यालय मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई आवश्यक रूप से की जाएगी तथा शासन आदेश के अंतर्गत जुर्माना भी वसूला जाएगा.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज से इस रूट के लिए चलेंगी ट्रेन, देखें रूट और समय

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।