UP में बस रहा नया हाईटेक जिला, यमुना एक्सप्रेसवे के आस पास के जिलों को होगा फायदा

Uttar Pradesh

UP में बस रहा नया हाईटेक जिला, यमुना एक्सप्रेसवे के आस पास के जिलों को होगा फायदा
UP

योेगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में एक नया शहर भेट करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। यह शहर आगरा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर निर्माण किया जायेगा। इसको न्यू आगरा अर्बन सेंटर के नाम से जाना जाने वाला 10,500 हेक्टेयर में निर्मित किया जाएगा। 15 प्रतिशत जमीन में हरियाली की समुचित आकार दिया जायेगा।

close in 10 seconds

आकार के दृष्टिकोण से नोएडा का आधा होगा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण सलाहकारों को आमंत्रित किया। आगरा शहर में लगातार बेराजगारी की समस्या से आम जनमानस जूझ रहा था। घर परिवार चालाने के लिए घोर कठिन समस्याओ का पीड़ा सहना पड़ता था। लकिन इस फैसले से आगरा के पास ही नया शहर बसने और इंडस्ट्री लगने से आगरा के लोगों को रोजगार की तलाश खत्म होगी और मअपने घरों से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में बन रहा 112 किलोमीटर लंबा हाईवे, 96 गाँव में होगा भूमि अधिग्रहण, मुंबई जाने में होगी आसानी

इस नए शहर में इंडस्ट्रीज यूनिट के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट हब पर स्पेशल फोकस रहेगा। इस शहर को भंयकार प्रदूषण से मुक्त करने के लिए 15 प्रतिशत जमीन ग्रीन बेल्ट के लिए रिजर्व होगी। ताजमहल की वजह से आगरा के आसपास किसी भी प्रकार की प्रदूषणकारी गतिविधि की इजाजत बिल्कुल नहीं है क्योंकि सुदंर स्मारक को कोई नुकसान न पहुंचे। इसी हाल को देखते हुए निर्णय लिया गया नए शहर में केवल हरित उद्योगों को बढ़ावा दिया जायेगा। इस फायदे से प्रदूषण के जोखिमों को नियंत्रित किया जा सके।

यह भी पढ़ें: यूपी में इन ट्रेनों का बदला रूट, पुराने मार्ग से चलेगी यह ट्रेन

इस लेख के माध्यम से आप के लिए गुड न्यूज है जेवर एयरपोर्ट के बनने के बाद नोएडा और आसपास के बड़े शहरों में कारोबार के अवसर बढ़ेंगे। जिनमें आगरा भी शामिल है। भारत देश में कई सालो से बेरोजगारो को रोजगार के लिए भटकना पडता है। ऐसे में रोजगार के लिए आकर्षित होने वाली जनसंख्या को अच्छी सुविधाओं वाला एक शहर की आवश्यकता होगी। यदि एक्सप्रेसवे पर नया शहर नहीं बसाया गया तो नोएडा और आगरा जैसे शहरों पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में बन रहे यह हाईवे, इन 195 गाँव में हुआ भूमि अधिग्रहण

जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी समस्याएं जन्म ले सकती हैं। इन्हीं सब बातों को मध्य नजर रखते हुए एक नए शहर के निर्माण की काफी ज्यादा जरूरत है। बढ़ती जनसख्या को देखत हुए 2031 मास्टर प्लान तैयार किया है। इस मास्टर प्लान के द्वारा ताजमहल नगरी में आगरा के निकट अधिसूचित क्षेत्र में 10,500 हेक्टेयर भूमि में नया शहर तेजी से गति पकड़ रहा है। ताजमहल नगरी के पास बसाया जाने वाला यह नया शहर अत्याधुनिक और डिजिटलाईजेंसन सुविधाओं से लैस होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस तरह लेखपालों की कमी दूर करेगी योगी सरकार, गाँव के लिए बनाया खास प्लान

नए शहर की आबादी लगभग11 लाख हो सकती है इसी को ध्यान में रखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ साथ और भी योजनाए बनाई जाएंगे । साथ ही शहर के कुल क्षेत्रफल का सात प्रतिशत हिस्सा पर्यटन के लिए आरक्षित किया जाएगा। ग्रीन बेल्ट के लिए 15 प्रतिशत और पर्यटन के लिए 7 प्रतिशत भूमि आरक्षित रखी जा सकती है। बाकी की जमीन अन्य मदों में इस्तेमाल के लिए रखी जा सकती है। नए शहर के निर्माण से घनी आबादी वाले शहर में चोरो ओर चर्चा की बात बनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को मिली इन 4 रूटों की ट्रेन, मुंबई, दिल्ली जाने में होगी आसानी

On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

यूपी में इन ट्रेनों का बदला रूट, पुराने मार्ग से चलेगी यह ट्रेन
यूपी में इस तरह लेखपालों की कमी दूर करेगी योगी सरकार, गाँव के लिए बनाया खास प्लान
यूपी के इस जिले को मिली इन 4 रूटों की ट्रेन, मुंबई, दिल्ली जाने में होगी आसानी
Aaj Ka Rashifal 12 December 2024: कुंभ, कर्क, तुला, वृश्चिक, मकर, मिथुन, धनु, वृषभ, मेष,मीन, कन्या, सिंह का आज का राशिफल
यूपी में बन रहा 112 किलोमीटर लंबा हाईवे, 96 गाँव में होगा भूमि अधिग्रहण, मुंबई जाने में होगी आसानी
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की एक क्लिक में पढ़े दिन भर की खबर
यूपी के इन जिलों में बनेगा नया केन्द्रीय विद्यालय, देंखे लिस्ट
CM Yogi In Basti: बस्ती अब बस्ती नहीं नगर बन चुका है- सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के बस्ती में खण्ड विकास अधिकारी बहादुरपुर को मिली जान से मार देने की धमकी
यूपी में बन रहे यह हाईवे, इन 195 गाँव में हुआ भूमि अधिग्रहण