यूपी के इस जिले में बनाया जाएगा नया बस अड्डा
-(1)2.png)
यूपी में बरेली और बदायूं रोड स्थित चौबारी में नया बस अड्डा निर्माण होने की तैयारियां जोरों से है. इसमें तीन एकड़ जमीन का चयन आसानी से किया जा चुका है इस कड़ी में विधायक संजीव अग्रवाल ने एसडीएम तथा एआरएम के साथ-साथ मौके पर निरीक्षण और सर्वे भी किया है. अब इस बस अड्डे के निर्माण होने से बदायूं, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, राजस्थान आने जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिल पाएंगी और जाम की समस्या खत्म हो जाएगी.
इस शहर को मिला नया बस अड्डा
.png)
इस कड़ी में शासन की मंशा यह है कि हर शहरों के चारों तरफ बस अड्डा निर्माण, जिससे आवागमन सुगम होने के साथ-साथ जाम की समस्या पूर्ण रूप से खत्म हो जाए. अब इस माध्यम से कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने चौबारी में बस अड्डा निर्माण कार्य को लेकर अपील किया गया था जिसमें शासन से मंजूरी मिलने के बाद ही जमीन का चयन करवाया गया है पुराना बस अड्डा घनी आबादी के बीच में है सैटलाइट बस अड्डा पर भी जगह कम होने की वजह से बसों का दबाव आए दिन बना रहता है.
जानिए एसडीएम और विधायक की आपसी विचार विमर्श
इस योजना के माध्यम से दोनों बस अड्डा पर बस का दबाव काम करवाने के लिए अब इज्जत नगर में 2.285 हेक्टेयर में 16.52 करोड रुपए की लागत से नया बस अड्डा का निर्माण पहले से ही किया जा रहा है जिसमें 60% से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है अब यहां पर 210 बसो का संचालन करवाने की योजना की तैयारी की जा रही है. इस दौरान नवाबगंज तहसील मुख्यालय पर भी नया बस अड्डा निर्माण के लिए जमीन का चिन्नांकन तीव्र गति के साथ किया जा रहा है. जिसमें चौबारी पर अब बस अड्डा निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है कैंट विधायक की मांग पर मंजूरी पूर्ण रूप से मिल चुकी है एआरएम तथा एसडीम पहले से ही निरीक्षण कर भूमि का चिन्नांकन किया जा चुका है.
शनिवार के दिन एसडीएम सदर प्रमोद कुमार, एआरएम बरेली डिपो संजीव कुमार श्रीवास्तव के साथ-साथ कैंट विधायक भी जायजा लेने पहुंच चुके हैं यहां पर तीन एकड़ सरकारी जमीन मिल गई है. इस दौरान विधायक ने एसडीएम को दिशा निर्देश दिया है कि चयनित जमीन जल्द से जल्द परिवहन निगम को हस्तांतरित करवा का निर्माण की गतिविधि को आरंभ करवा दिया जाए अब शासन स्तर पर पैरवी करके एस्टीमेट बनाकर जल्द से जल्द मंजूरी डिकर बजट का आवंटन करवाने के लिए हम प्रयासरत हैं यह बस अड्डा निर्माण हो जाने से राजस्थान, बदायूं, आगरा, अलीगढ़, मथुरा की ओर जाने वालों को आसानी हो जाएगी सुभाष नगर मढ़ीनाथ के लोगों को विशेष फायदा आसानी से पहुंच पाएगा.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।