यूपी के इस जिले में 100 करोड़ रुपए से इस रूट पर बनेगा 2 किलोमीटर लंबा रोप-वे
.png)
प्रयागराज में महाकुंभ के बाद अब संगमनगरीवासियों को एक और बड़ी सौगात मिली है। योगी सरकार ने प्रयागराज महायोजना 2031 को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत कुंभ मेला क्षेत्र का दायरा 707 हेक्टेयर से बढ़ाकर 1631 हेक्टेयर किया जाएगा। इसके अलावा, यमुना किनारे जलालपुर घोसी के असरावे कला मार्ग पर एक नई टाउनशिप का विकास किया जाएगा। संगम पर रोपवे के निर्माण को भी हरी झंडी मिल गई है, जिससे श्रद्धालु सीधे त्रिवेणी तक पहुँच सकेंगे।
प्रयागराज के लोगों के लिए खुशखबरी
लंबा रोप.वे, जल्द शुरू होगा कार्य
सर्दियों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक रोप-वे चलेगा। बाढ़ ज्यादा होगी तो इसका संचालन कुछ दिनों के लिए रोका भी जा सकता है। रोप-वे में 16 केबल कार होंगी। प्रत्येक केबल कार में छह लोग बैठक सकेंगे। नेशनल हाईवेज लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) की टीम इसका सर्वे कर चुकी है। एनएचएलएमएल को देश में योजना के तहत रोपवे परियोजनाएं विकसित करने का काम सौंपा गया है। तत्कालीन पर्यटन मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की देखरेख में प्रस्ताव तो बना, लेकिन उसका क्रियांन्वयन नहीं हो पाया। इधर, महाकुंभ के दौरान 13 जनवरी से 26 मार्च तक देश-विदेश से 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई तो प्रयागराज की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई। संगम पर रोप-वे बनाने की मंजूरी शासन से मिल चुकी है। इसका डीपीआर भी स्वीकृत हो गया था। शंकर विमान मंडपम से त्रिवेणी पुष्प और फिर संगम के ऊपर से झूंसी के उल्टा किला तक रोपवे मार्ग का सर्वे हुआ था। झूंसी स्थित उल्टा किला के पास स्टेशन बनाने के लिए 0.342 हेक्टेयर व अरैल में त्रिवेणी पुष्प के पास 0.3888 हेक्टेयर भूमि चिह्नित चुकी थी। यही कारण है कि महाकुंभ बीतने के बाद फाइलों में बंद रोप-वे की परियोजना केंद्र सरकार के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों से यह योजना साकार होने जा रही है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना का एमओयू होने की एक्स पर जानकारी दी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसको प्रयागराज को होली की सौगात बताते हुए एक्स पर लिखा कि यह ऐतिहासिक परियोजना पर्यटन, यातायात सुविधा एवं सांस्कृतिक विरासत को नया आयाम देगी। संगम के पास रोप-वे बनाने के लिए सर्वे किया जा चुका है। संबंधित विभागों से एनओसी भी जारी की जा चुकी है। यह रोप-वे धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण संगम क्षेत्र में आस्था और पर्यटन को बढ़ावा देगा। साथ ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं को गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम दर्शन में सुविधा प्रदान करेगा। माघ मेला, कुंभ और अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को इससे अनुभव मिलेगा। माघ मास में लाखों-करोड़ों श्रद्धालु संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाने प्रयागराज आते हैं। उसके बाद यह क्षेत्र विरान हो जाता है। वर्ष 2017 में प्रदेश में योगी सरकार बनी तो प्रयागराज को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत धार्मिक-पौराणिक स्थलों का कायाकल्प कराया गया। वर्ष 2018 में संगम पर रोप-वे बनाने का प्रस्ताव तैयार हुआ।