यूपी के इस जिले में बनेगा 122 मीटर लंबा पुल, लाखों लोगो को होगा फायदा
.png)
जाम से मिलेगी मुक्ति, सुगम होगा आवागमन
गोरखपुर शहर में अब सड़क विस्तार और सुधार कार्यों को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है। खासतौर पर प्रमुख चौक.चौराहों और व्यस्त मार्गों पर बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे यातायात के दबाव को कम किया जा सके। साथ ही गोरखपुर में नए फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण भी प्रस्तावित है, जो ट्रैफिक की गति को बढ़ाएंगे और जाम की समस्या को कम करेंगे। पैडलेगंज- नौकायन मार्ग से तारामंडल क्षेत्र की ओर जाने-आने वाली बड़ी आबादी को को अब नौकायन होकर जाने की विवशता नहीं रह जाएगी। उन्हें जल्द ही एक और वैकल्पिक मार्ग की सुविधा मिलेगी।
नौकायन क्षेत्र में ट्रैफिक लोड कम करने के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण जीडीए की ओर से गंभीरनाथ प्रेक्षागृह के पीछे वाटर बाडी होते हुए वसुंधरा एन्क्लेव तक प्रस्तावित पुल को शासन ने वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। 15.57 करोड़ की लागत वाले 112 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण शुरू कराने के लिए शासन ने 7.78 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए हैं। प्राधिकरण इस पुल के निर्माण की तैयारी वर्ष 2022 से कर रहा है। कई स्थानों पर सर्विस रोड टूट जाने की शिकायतें आई हैं। बरसात में सर्विस रोड के गड्ढों में पानी भरने से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब इससे मुक्ति मिल जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक ललित प्रताप पाल ने बताया कि जीरो प्वाइंट कालेसर से अयोध्या तक 110 किमी नई सड़क बनाने का कार्य जल्द शुरू होगा। एक साल में सड़क का कार्य पूरा हो जाएगा। इसमें फोरलेन नया होगा, साथ ही सर्विस रोड भी बनाई जाएगी। प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह और अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुल की लंबाई 112 मीटर होगी। सात गुणा 16 मीटर का संप अरेंजमेंट होगा, जबकि कैरेज वे की चौड़ाई 07.50 मीटर होगी। प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम से इस पुल का डीपीआर तैयार कराया था।