लखनऊ मेट्रो सेकंड फेज में 25 ट्रेनें चलेंगी, पुराने शहर को मिलेगा मेट्रो का तोहफा

लखनऊ मेट्रो सेकंड फेज में 25 ट्रेनें चलेंगी, पुराने शहर को मिलेगा मेट्रो का तोहफा
Uttar Pradesh News

यूपी के कई जिलों में मेट्रो ने आज 8 साल पूरे कर लिए हैं जिसमें आज का यह दिन नवाबों के शहर में मेट्रो तीव्र गति के साथ रफ्तार ली थी संचालन के समय इसका रूट ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग रेलवे स्टेशन तक ही था जिसमें धीरे-धीरे इसका दायरा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बढ़ता गया आज मेट्रो ने यात्रियों के लिए एक इतिहास बन चुका है. 

राजधानी मेट्रो के 8 साल हुआ पूरा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो के लिए आज खास दिन माना जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि आज के ही दिन लखनऊ में मेट्रो ने तीव्र गति के साथ यात्रियों को यात्रा करवाया था जिसमें आज मेट्रो के 8 साल आसानी से पूरे हो चुके हैं आज लोग आज का दिन याद कर रहे हैं जिसमें पहले ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग रेलवे स्टेशन तक ही इसका रूट निर्धारित किया गया था

तथा धीरे-धीरे इस मेट्रो ट्रेन में पूरे यूपी भर में अपना स्थान बना लिया है आज की तारीख में 20 मेट्रो संचालित की जा रही है. अब मेट्रो राजधानी लखनऊ की लाइफ लाइन भी बन चुकी है जिसमें पहले 8.5 किलोमीटर के रूट पर मेट्रो ने यात्रियों का सफर काफी आसान कर दिया था 2 साल बाद 9 मार्च 2019 को यात्रा काफी दायरा और भी बढ़ चुका इसी बीच चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक इसका संचालन होने लगा है.

यह भी पढ़ें: UP: विकसित यूपी अभियान, सभी जिलाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

ऐतिहासिक दिन पर मिल गया बड़ा तोहफा

मेट्रो के इस कड़ी में ऐसे ही धीरे-धीरे राजधानी लखनऊ मेट्रो देश में सबसे तेज प्रणाली भी बनता जा रहा है अब यह नई लाइन का कार्य तीव्र गति के साथ चल रहा है अब धीरे-धीरे पुराने राजधानी लखनऊ भी मेट्रो का तोहफा मिलने वाला है जिसमें मेट्रो के 8 साल पूरा होने पर दिन शुक्रवार को मेट्रो डिपो में कई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मेट्रो के सफर को प्रदर्शित करके दिखाया गया. इसी बीच के केंद्र सरकार ने राजधानी लखनऊ मेट्रो के सेकंड फेज के कार्य को मंजूरी भी दे दी है.

यह भी पढ़ें: यूपी में फ्री राशन योजना में हुआ बड़ा बदलाव, करना पड़ेगा यह काम

जिसमें इसके निर्माण कार्य का प्लान तीव्र गति के साथ तैयार किया जा रहा है कहा जा रहा है कि अगले 5 साल में चारबाग से बसंत कुंज लोगों को पहली बार मेट्रो की सुविधा आसानी से मिलेगी. इस दौरान राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक 20 मेट्रो ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है अब सेकंड पेज का कार्य पूरा हो जाएगा तो इस रूट पर आबादी के हिसाब से ही कम से कम 25 मेट्रो पटरी पर रफ्तार लेगी जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी वैसे-वैसे मेट्रो की संख्या में इजाफा होगा.

यह भी पढ़ें: UP में शुरू हुआ 22 किमी फोरलेन बाईपास निर्माण, जल्द खत्म होगा ट्रैफिक जाम

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।