यूपी के इस जिले में 2200 पेड़ हटाए गए, अब 281 करोड़ की लागत से शुरू होगा फोरलेन सड़क चौड़ीकरण

यूपी के इस जिले में 2200 पेड़ हटाए गए, अब 281 करोड़ की लागत से शुरू होगा फोरलेन सड़क चौड़ीकरण
Uttar Pradesh News

यूपी के कई जिलों में सड़क नेटवर्क मजबूत करने के लिए राज्य सरकार दिन प्रतिदिन महत्वपूर्ण फैसला ले रही है जिसमें आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिल सके. राज्य सरकार का दावा है कि उत्तर प्रदेश की सड़कों का हाल पूर्व की सरकारों के पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और सुंदर हो चुका है इसी कड़ी में सड़क नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं.

पेड़ों को हटाने के लिए रास्ता साफ

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सलोंन जायस मार्ग होते हुए जगदीशपुर को कनेक्ट करने वाली सड़क को फोरलेन बनाने का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है जिसमें चौड़ीकरण के दायरे में आने वाली करीब 2200 पेड़ों को हटाने का प्रावधान पुरी की जा चुकी है अब राजमार्ग तीन राष्ट्रीय राजमार्गों को कनेक्ट करेगा इसके साथ-साथ ही अयोध्या जाने के लिए मुसाफिरों को सफर सुगम महसूस होगा अब सड़क चौड़ी होने से करीब करीब दो लाख लोगों को आसानी से राहत मिलेगी तथा अयोध्या का सफर भी आसान हो जाएगा.

सलोंन जायस वाया जगदीशपुर राजमार्ग रायबरेली प्रतापगढ़, रायबरेली अयोध्या और रायबरेली सुल्तानपुर हाईवे को जोड़ता है जिसमें मार्ग सकरा होने की वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ-साथ अक्सर जाम से दो चार गुना बढ़ रहा है अभी समस्या को नजर से देखते हुए इस मार्ग को फोर लेन किया जाना अति आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी बस्ती में रामबाग स्कूल का करेंगे भूमि पूजन, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त

जल्द से जल्द प्रारंभ होगा चौड़ीकरण का कार्य

अब इस कड़ी में करीब करीब 53 किलोमीटर इस मार्ग को 4 लेन निर्माण के लिए 281 करोड रुपए खर्च किया जाना है अब वन विभाग की तरफ से पेड़ हटाने का प्रावधान पूरी किया जा चुका है प्रतापगढ़ से अयोध्या जाने वाले मुसाफिरों को अब लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा अब सलोंन जायस मार्ग सकर होने की वजह से जाम की समस्या के चलते लोग रायबरेली जिला मुख्यालय होकर अयोध्या के लिए निकलते हैं.

यह भी पढ़ें: UP: विकसित यूपी अभियान, सभी जिलाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

अब इसके लिए उन्हें लंबा चक्कर काटना काफी पड़ रहा है सलोंन जायस मार्क फोरलेन हो जाने से अब लोग इसी मार्ग से निकल जाएंगे तथा कम दूरी के अलावा समय की भी बड़ी बचत होगी सलोंन जायस मार्ग होते हुए जगदीशपुर राजमार्ग का चौड़ीकरण के लिए एजेंसी को नामित किया गया है इस दायरे में आने वाली अधिकांश पेड़ भी हटा दिए जाएंगे तथा कार्यदायी संस्था द्वारा 15 दिन में काम प्रारंभ भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें: यूपी में 958 करोड़ की परियोजना पर काम तेज, बिछेगी नई रेल लाइन

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।