आजमगढ़–वाराणसी रोड का 18 किमी हिस्सा होगा फोरलेन!

आजमगढ़–वाराणसी रोड का 18 किमी हिस्सा होगा फोरलेन!
आजमगढ़–वाराणसी रोड का 18 किमी हिस्सा होगा फोरलेन!

उत्तर प्रदेश: संसद के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने अपने क्षेत्र की कई प्रमुख समस्याओं को मजबूती से उठाया. उन्होंने सदन में कहा कि आजमगढ़ से वाराणसी जाने वाला मुख्य मार्ग यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है.

यह सड़क जौनपुर के हिस्से में लगभग 18 किलोमीटर तक सिर्फ 2-लेन की है, जबकि यह पूरा रूट बौद्ध सर्किट से जुड़कर लुंबिनी तक जाता है. 2 लेन होने के कारण वाहन धीरे चलते हैं और दूरी तय करने में जरूरत से ज्यादा समय लग रहा है. सांसद ने सरकार से आग्रह किया कि इसे जल्द से जल्द फोरलेन में बदलकर यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाया जाए.

टोल प्लाजा के बैरियरों से बढ़ी दिक्कतें

सांसद यादव ने कोटिला टोल प्लाज़ा की भी समस्याओं का जिक्र किया. उन्होंने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि टोल कर्मियों ने आसपास की लिंक सड़कों पर लोहे के बैरियर लगा दिए हैं. इन बैरियरों के कारण आसपास के गांवों के लोग अपने ही संपर्क मार्गों पर आसानी से आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं. 

UP में 8349 एकड़ भूमि अधिग्रहण की तैयारी, बीडा महायोजना को मिलेगी रफ्तार यह भी पढ़ें: UP में 8349 एकड़ भूमि अधिग्रहण की तैयारी, बीडा महायोजना को मिलेगी रफ्तार

जिन रास्तों से ग्रामीण रोज़ाना गुजरते थे, उन्हें जबरन रोक दिया गया है. स्थिति इतनी खराब हो गई है कि स्कूल बसों को भी इन संपर्क मार्गों से गुजरने की अनुमति नहीं दी जा रही, जिससे बच्चों को रोज़ाना अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. सांसद ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस अव्यवस्था को तुरंत हटवाने की अपील की.

गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी 11 घंटे लेट, एयरपोर्ट की उड़ानें भी घंटों अटकीं यह भी पढ़ें: गोरखपुर–लखनऊ इंटरसिटी 11 घंटे लेट, एयरपोर्ट की उड़ानें भी घंटों अटकीं

पुराने शिक्षकों पर TET अनिवार्यता का मुद्दा फिर उठा

सत्र के दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग से जुड़े एक गंभीर मसले पर भी चर्चा की. सांसद ने कहा कि वर्षों पहले नियुक्त किए गए कई शिक्षकों पर टीईटी की अनिवार्यता लागू कर दी गई है.

गोरखपुर लखनऊ रूट पर रेलवे का यह पुल तैयार यह भी पढ़ें: गोरखपुर लखनऊ रूट पर रेलवे का यह पुल तैयार

उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में कमजोर पक्ष रखे जाने की वजह से देशभर में लगभग 25 लाख शिक्षक और उनके परिवार तनाव में हैं. 

विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के करीब 2 लाख शिक्षकों का भविष्य अनिश्चित स्थिति में है. सांसद ने मांग की है कि सरकार इन शिक्षकों की नौकरी और करियर को सुरक्षित करे, जिससे लाखों परिवारों पर मंडरा रहा संकट खत्म हो सके.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।