UP Politics: यूपी की इस सीट पर आज तक नहीं जीत पाई सपा, 2022 के चुनाव में 1 हजार वोट से मिली थी हार

UP Vidhan Sabha Chunav 2027
Nakur Vidhan Sabha Seat
समाजावादी पार्टी आज तक कभी नहीं जीत पाई ये सीट

UP Politics: यूपी की इस सीट पर आज तक नहीं जीत पाई सपा, 2022 के चुनाव में 1 हजार वोट से मिली थी हार
Nakur Vidhan Sabha Seat up vidhansabha chunav

UP Assembly Election 2027 :उत्तर प्रदेश में साल 2027 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. फिलहाल राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. साल 2017 में पहली बार बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर के चुनाव जीता था. फिर साल 2022 के चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी. समाजवादी पार्टी ने लगातार दूसरा चुनाव हार चुकी है. 2027 के चुनाव में बीजेपी और सपा, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस में लड़ाई मानी जा रही है.

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों की बात करें तो बीजेपी को झटका लगा था. कांग्रेस और सपा के अलायंस ने बीजेपी को पछाड़ दिया था. दावा किया जा रहा है कि साल 2027 के चुनाव में भी दोनों का अलायंस साथ मे रहेगा. वहीं बसपा के लिए साल 2027 का चुनाव भी अहम है. फिलहाल बसपा का सिर्फ 1 विधायक है. 

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर हाईवे होगा चौड़ा, गाड़ियो को मिली रफ़्तार

भारतीय बस्ती प्रकाशन आपके लिए चुनाव से दो पहले एक खास चुनावी सीरीज लाया है जिसमें आपको राज्य की सभी 403 सीटों के बारे में सिलसिलेवार जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में आज कैबिनेट की बैठक, इन प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी

आज हम आपको बताएंगे सहारनपुर जिले की नाकुर विधानसभा के बारे में. यह विधानसभा सीट कैराना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर की यह गलिया होंगी चौड़ी! बदलेगी डिजाइन

नाकुर विधानसभा सीट पर पहला चुनाव साल 1952 में हुआ था. इस सीट पर आखिरी बार साल 2002 के चुनाव में कांग्रेस ने जीता था. कांग्रेस अभी तक कुल 8 बार जीत चुकी है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पहला बार साल 2022 में इस सीट अपना खाता खोला था. समाजवादी पार्टी अभी तक इस सीट पर इलेक्शन नहीं जीत पाई है. वहीं बीजेपी सिर्फ 1 बार जीत पाई है. 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस ज़िले में 300 करोड़ से ज्यादे रुपए से बनेगा नया फ्लाइओवर

ऐसे में सभी दलों के लिए इस सीट पर चुनौती है. हम यहां साल 2012, 2017 और 2022 के चुनाव परिणामों का विश्लेषण करेंगे. 

यह भी पढ़ें: यूपी में महँगा हुआ ट्रेन का सफर! देखें कितना बढ़ा किराया

साल 2012 में जीती थी बसपा!
2012 के चुनाव की बात करें तो इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी के धर्मपाल सैनी ने जीता हासिल की और कांग्रेस के इमरान मसूद नंबर 2 पर थे. सपा के फिरोज आफताब नंबर तीन और बीजेपी के मेला राम नंबर 5 पर थे. चौथे नंबर पर निर्दल गौविंद चौधरी थे. 

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

साल 2017 के विधानसभा चुनाव?
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के धर्म सिंह सैनी ने जीत हासिल की थी. 2017 के चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. वहीं कांग्रेस के इमरान मसूद तब भी नंबर 2 पर थे और बसपा के नवीन चौधरी नंबर 3 पर. साल 2017 में सपा और कांग्रेस के गठबंधन में नाकुर सीट कांग्रेस के पास थी. 

यह भी पढ़ें: बिना नियम चल रहे थे स्कूल वाहन, बाराबंकी में 2 वाहन सीज, 8 पर कार्रवाई

2022 के विधानसभा चुनाव में क्या हुआ है?
2022 के चुनाव में बीजेपी के मुकेश चौधरी ने जीत हासिल की.इस चुनाव में धर्म सिंह सैनी सपा में आए और लगभग 1000 वोट से चुनाव हार गए. वहीं बसपा के साहिल तीसरे पर रहे. इसके अलावा AIMIM की रिजवाना चौथे नंबर पर रहीं. माना जाता है कि इस सीट पर aimim की मौजूदगी ने सपा के हाथ से जीत छीन ली.

पांच बार जीते निर्दलीय
इस सीट पर अभी तक 1967, 1969, 1989, 1991, 1996 पांच बार निर्दलीय जीते हैं. ऐसे में यह भी नहीं जा सकता है कि जनता सिर्फ दलीय राजनीति करने वालों का समर्थन करती है बल्कि निर्दलीय भी उसके मन में रहते हैं.

2027 में क्या होगा?
साल 2027 में क्या होगा यह तो परिणाम में ही पता चलेगा लेकिन बहुत सारी चीजें दलों के गठबंधन पर निर्भर करेंगी.

On