अर्थव्‍यवस्‍था पर महामारी का प्रभाव! कमजोर राजस्‍व प्रवाह के साथ-साथ अनिवार्य राहत पर अधिक व्‍यय

अर्थव्‍यवस्‍था पर महामारी का प्रभाव! कमजोर राजस्‍व प्रवाह के साथ-साथ अनिवार्य राहत पर अधिक व्‍यय
Indian Currency

केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केन्द्रीय बजट 2021-22 पेश करते हुए कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था पर महामारी के प्रभाव के कारण राजस्‍व का कम प्रवाह हुआ. उसके साथ-साथ समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर गरीबों, महिलाओं, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों की अनिवार्य राहत के लिए काफी धनराशि प्रदान की गई.

संशोधित अनुमान 2020-21

सीतारमण ने कहा कि महामारी के दौरान हमने मध्‍यम आकार के विभिन्‍न पैकेजों का विकल्‍प चुना, ताकि बिगड़ती स्थिति में अपने उत्‍तरदायित्‍व को पूरा किया जा सके. स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति स्थिर होने पर, धीरे-धीरे लॉकडाउन हटाया जा रहा था और हमने सरकार का व्‍यय बढ़ाने का विकल्‍प चुना, ताकि घरेलू मांग में सुधार हो सके. इसके परिणाम स्‍वरूप 30.42 लाख करोड़ रुपये व्‍यय वाला मौलिक बजटीय अनुमान 2020-21 के स्‍थान पर संशोधित अनुमान 2020-21 को 34.50 लाख करोड़ रुपये रखा गया है. सरकार ने व्‍यय की गुणवत्‍ता को कायम रखा है. संशोधित अनुमान 2020-21 में पूंजीगत व्‍यय का अनुमान 4.39 लाख करोड़ रुपये है, जबकि बजटीय अनुमान 2020-21 में यह धनराशि 4.12 लाख करोड़ रुपये है.

वित्‍त मंत्री ने बताया कि संशोधित अनुमान 2020-21 में राजकोषीय घाटा बढ़कर सकल घरेलू उत्‍पाद का 9.5 प्रतिशत हो गया है. इसे सरकारी ऋणों, बहुपक्षीय ऋणों, लघु बचत निधियों और अल्‍पकालिक ऋणों के माध्‍यम से धन उपलब्‍ध कराया गया है. वित्‍त मंत्री ने कहा कि अतिरिक्‍त 80,000 करोड़ रुपये की जरूरत होगी, जिसके लिए हम इन दो महीनों में बाजारों तक पहुंच कायम करेंगे.

बजटीय अनुमान 2021-22

सीतारमण ने कहा कि अर्थव्‍यवस्‍था पर आवश्‍यकतानुसार जोर देने के लिए बजटीय अनुमान 2021-22 का व्‍यय 34.83 लाख करोड़ रुपये है. इसमें पूंजीगत व्‍यय के रूप में 5.54 लाख करोड़ रुपये शामिल है, जो बजटीय अनुमान 2020-21 में 34.5 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है.

बजटीय अनुमान 2021-22 में राजकोषीय घाटे का अनुमान सकल घरेलू उत्‍पाद का 6.8 प्रतिशत है. अगले वर्ष बाज़ार से सकल ऋण लगभग 12 लाख करोड़ रुपये होगा.

राज्‍यों के लिए ऋण

सीतारमण ने कहा कि 15वें वित्‍त आयोग की दृष्टि से सरकार ने वर्ष 2021-22 में राज्‍यों के लिए कुल ऋणों की सामान्‍य सीमा जीएसडीपी का 4 प्रतिशत को अनुमति दी है. इस सीमा का एक हिस्‍सा वृद्धि योग्‍य पूंजीगत व्‍यय के लिए खर्च करना निर्धारित होगा. स्थितियों के अनुसार जीएसडीपी के 0.5 प्रतिशत की अतिरिक्‍त ऋण सीमा भी प्रदान की जायेगी. वित्‍त मंत्री ने कहा कि 15वें वित्‍त आयोग की संस्‍तुतियों के अनुसार राज्‍यों से आशा की जाती है कि वे 2023-24 तक जीएसडीपी का 3 प्रतिशत राजको‍षीय घाटे में रहेंगे.

अतिरिक्‍त बजटीय संसाधन

वित्‍त मंत्री ने कहा, ‘जुलाई 2019-20 के बजट में मैंने अतिरिक्‍त बजटीय संसाधनों पर वक्‍तव्‍य-27 प्रस्‍तुत किया था. इसमें उन सरकारी एजेंसियों के ऋणों का खुलासा किया गया था, जिसने भारत सरकार की योजनाओं के लिए वित्‍तपोषण किया था और जिसकी ऋण वापसी का भार सरकार पर था. मैंने अपने बजट 2020-21 में, सरकार द्वारा भारतीय खाद्य निगम के लिए ऋणों को शामिल करके उपर्युक्‍त वक्‍तव्‍य की संभावना और दायरा को बढ़ा दिया था. इस दिशा में एक और कदम आगे बढ़ते हुए, इस वर्ष बजटीय अनुमान 2020-21 में मैं बजट प्रावधान बनाकर खाद्य सब्सिडी के लिए भारतीय खाद्य निगम को एनएसएसएफ ऋण को हटाने का प्रस्‍ताव करती हूं तथा 2021-22 के बजटीय अनुमान में इसे जारी रखने का प्रस्‍ताव करती हूं.’

एफआरबीएम अधिनियम में संशोधन

वित्‍त मंत्री ने कहा, ‘वित्‍तीय सुदृढ़ीकरण की राह पर निरंतर चलना की योजना है और हम 2025-26 तक राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्‍पाद के 4.5 प्रतिशत से नीचे लाना चाहते हैं. सबसे पहले हम उन्‍नत अनुपालन के माध्‍यम से कर राजस्‍व में वृद्धि द्वारा तथा दूसरी ओर सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों और भूमि सहित संसाधनों के मौद्रीकरण से अधिक धन जुटाकर सुदृढ़ीकरण के लक्ष्‍य तक पहुंचने की आशा करते हैं.

सीतारमण ने संसद को बताया कि उपर्युक्‍त व्‍यापक उपायों के साथ केन्‍द्र सरकार के राजकोषीय घाटे तक पहुंचने की दिशा में एफआरबीएम अधिनियम में संशोशन का प्रस्‍ताव किया जायेगा.

राज्‍यों को कर संग्रह में हिस्‍सेदारी

वित्‍त मंत्री ने वित्‍तीय संघवाद के प्रति संकल्‍प को दोहराया और कहा कि 15वें वित्‍त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप राज्‍यों की ऊर्ध्‍व (वर्टिकल) हिस्‍सेदारी को 41 प्रतिशत पर बनाये रखेगी. 14वें वित्‍त आयोग के अनुसार जम्‍मू-कश्‍मीर को राज्‍य के तौर पर हिस्‍सेदारी पाने का अधिकार है. अब केन्‍द्र शासित प्रदेशों – जम्‍मू–कश्‍मीर और लद्दाख को केन्‍द्र की ओर से धनराशि दी जायेगी.

सीतारमण ने वित्‍त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप 2021-22 में 17 राज्‍यों को 1,18,452 करोड़ रुपये राजस्‍व घाटा अनुदान के तौर पर देने का प्रावधान किया है, जबकि 2020-21 में 14 राज्‍यों को 74,340 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई थी.

 

On

ताजा खबरें

उत्तर प्रदेश के इन शहरो को मिल रही मेमू ट्रेन दिल्ली का किराया इतना की जान के हो जाएंगे हैरान
Post Office की इस स्कीम से आप हो जाएंगे मालामाल, कुछ रुपयों के निवेश से होगा तगड़ा मुनाफा
आज से बदल गए है ये 5 नियम चेक करे कहा मिलेगा फायदा और कहां होगा आपको घाटा
UP Weather Updates: यूपी में इस तारीख से गर्मी से मिल सकती है राहत, होगी झमाझम बारिश, जानें लेटेस्ट अपडेट
वंदे भारत मेट्रो की पहली झलक आई सामने, देखे अपने शहर का रूट और किराया
गर्मी खत्म हो जाए और आए Monsoon तो जरूर घूमें यूपी के ये जिले, मन हो जाएगा खुश, मिलेगी शानदार सेल्फी
Lok Sabha Election 2024: हरीश द्विवेदी के नामांकन में BJP का शक्ति प्रदर्शन, जातीय गणित साधने पहुंचे ये दिग्गज नेता
Covishield लगवाने वालों को सच में है हार्ट अटैक का खतरा? जानें- क्या कहता है विज्ञान
उत्तर प्रदेश मे इस तारीख से होगी बारिश जाने अपने शहर का हाल
Doomariyaganj Lok Sabha Election 2024: बस्ती-बेवा बॉर्डर पर सख्ती, इन बातों का रखें ख्याल, पुलिस ने दिए दिशानिर्देश
उत्तर प्रदेश के इन शहरों को मिल सकती है वंदे भारत मेट्रो चेक करे रूट
Indian Railway News: New Delhi रेलवे स्टेशन से 4 साल तक नहीं चलेंगी 300 ट्रेनें! जानें- कैसे मिलेगी आपको ट्रेन
Indian Railway Trains 2024: घर जाने के लिए नहीं मिल रहा टिकट तो देखें यहा लिस्ट, रेलवे ने शुरू की स्पेशल ट्रेन
UP Board News: स्टूडेंट्स के लिए यूपी बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, अब हर मुश्किल होगी आसान
India Weather Updates: प्रचंड गर्मी के बीच कई इलाकों में बारिश के आसार, जानें यूपी में क्या होगा? IMD का आया अलर्ट
May Holiday List 2024: मई में इन 9 तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
दिल्ली मेट्रो की तरह वंदे भारत मेट्रो मे होगी बैठने की सुविधा, जानें रूट और किराया
इंटरसिटी की जगह लेगी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन इन रूटों पे चलना तय देखे रूट
Indian Railway News: गोरखपुर जा रही ट्रेन में फूड प्वाइजनिंग! 20 से ज्यादा यात्री पड़े बीमार
UP Weather News: यूपी के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश और आंधी के आसार, जानें- आपके जिले का हाल