लोकतंत्र की कड़ाही में राजतंत्र का छौंक

सौरभ जैन

लोकतंत्र की कड़ाही में राजतंत्र का छौंक
Opinion Bhartiya Basti 2

 

भारत के लोकतंत्र की अजीब विडम्बना यह है कि लोकतंत्र में राजनीतिक दल तो हैं किंतु राजनीतिक दल में लोकतंत्र नहीं है। हम तो नागरिक शास्त्र में अब्राहम लिंकन की जो परिभाषा पढ़ कर बड़े हुए, उस परिभाषा से हमारा भरोसा ही उठ गया है। लिंकन साहब के बाद कोई तो आये जो उस परिभाषा को किसी कोर्ट में चुनौती दे, यह काम दागियों को राजनीति करने से रोकने जितना मुश्किल भी नहीं है। कम से कम अब एक अध्यादेश लाकर ही कोई उनके लोकतंत्र की इस उचित परिभाषा 'लोकतंत्र परिवार का परिवार के लिए परिवार द्वारा शासन हैÓ को संवैधानिक दर्जा दिलवा दे। जनता की लोकतंत्र में सामूहिक भागीदार होती है जबकि दल के लोकतंत्र में दल वाले परिवार के प्रति वफादार होते है।

यह भी पढ़ें: यूपी के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में परीक्षाएं टलीं, जानें अब कब होंगे Exams?

जीव विज्ञान विषय वाले बताते हैं कि श्वान सबसे वफादार होता है। क्या जीव विज्ञान ने उनके दल का लोकतंत्र नहीं देखा? मिलावट के बाजार में दूध में डिटर्जेंट और लोकतंत्र में राजतंत्र मिलाया जा रहा है। कई राज्यों के मुख्यमंत्री बदल गए, एक राज्य में तो सारे मंत्री ही बदल गए, मगर मजाल उन्होंने अपना अध्यक्ष बदला हो। इतने वर्षों में कई देशों के राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री पद पर आकर चले गए लेकिन इनके दफ्तर में अध्यक्ष पद वाली नेमप्लेट नहीं बदल पाई है। 'नेमÓ भले बदल भी जाये तो 'सरनेमÓ नहीं बदलता। सरनेम मानो अध्यक्ष पद का कॉपीराइट हो गया। लोगों की पुश्तैनी दुकानें होती हैं, यहां तो एक पुश्तैनी पार्टी हो गई है।

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में नक्शा पास कराना हुआ आसान, तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर

कल तक हीरो कहता था मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है, तुम्हारे पास क्या है? फिर सारा देश टकटकी लगाए दूसरे हीरो की तरफ देखने लग जाता, उनका जवाब होता 'मेरे पास मां हैÓ यह सुन जनता खुशी के मारे उछल पड़ती। लेकिन अब दोनों का यह संवाद अर्थहीन साबित हो चुका है क्योंकि इनके पास मां है और मां के पास अंतरिम अध्यक्ष पद है। मां के पास से पद बेटे के पास और बेटे के पास से मां के पास आता-जाता रहता है। अध्यक्ष पद, पद न हुआ फुटबॉल हो गया जिसे आपस में ही पास-पास किया जा रहा है। आश्चर्य की बात यही है कि फुटबॉल खेल रहे टीम के अन्य खिलाडिय़ों को इसमें आपत्ति भी नहीं है, जिसे आपत्ति है वो फुटबॉल टीम में ही नहीं है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली का टेस्ट भविष्य खतरे में? रोहित शर्मा के बाद अब अगला नंबर विराट का?

एक ओर तो लोकतंत्र में जनता द्वारा चुनी हुई सरकारें बीच मझधार में ही बदल गईं, कितनी बार कितने रिसॉर्ट बदल गए, रिसॉर्ट में आने-जाने वाले माननीय बदल गए, यहां तक कि कई नेताओं के गले में गमछे तक बदल गए, विचारधारा से लेकर सिद्धांत बदल गए और इधर एक पार्टी अपना अध्यक्ष नहीं बदल पा रही है। सम्पूर्ण विश्व कोरोना काल में परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। अगर कहीं कुछ नहीं बदला है तो वह उनकी पार्टी का अध्यक्ष पद है।

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर से जुड़ी नेपाल सीमा पर भी चौकस

On
Tags:

ताजा खबरें

सिद्धार्थनगर से जुड़ी नेपाल सीमा पर भी चौकस
वाराणसी एयरपोर्ट को लेकर अपडेट, इस तरह बनेगा मुख्य टर्मिनल भवन
यूपी के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में परीक्षाएं टलीं, जानें अब कब होंगे Exams?
विराट कोहली का टेस्ट भविष्य खतरे में? रोहित शर्मा के बाद अब अगला नंबर विराट का?
धर्मशाला में IPL मैच के दौरान ब्लैकआउट, पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला बीच में रोका गया — भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते फैसला
यूपी के इस जिले में नक्शा पास कराना हुआ आसान, तैयार हो रहा सॉफ्टवेयर
IPL 2025: पंजाब VS दिल्ली का मैच बीच में रुका, बाहर निकाले गए लोग, जानें वजह
यूपी के सभी रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा, अधिकारियों को निर्देश जारी
गोरखपुर से फिर प्रभावित होंगी ट्रेन, होगा यह काम
यूपी में किस्तों में कर पाएंगे बिलों की पेमेंट, देखें प्रक्रिया