सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया की पक्की प्लेइंग इलेवन – क्या होगी कोई नई एंट्री?

सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया की पक्की प्लेइंग इलेवन – क्या होगी कोई नई एंट्री?
Team India's confirmed playing eleven for the finalists – will there be a new beginning?

ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत के लिए भारत की फाइनल प्लेइंग 11 तय?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद अब बड़ा सवाल यही है कि सेमीफाइनल मुकाबले के लिए कौन-सी प्लेइंग इलेवन मैदान में उतरेगी। क्या टीम में कोई बदलाव होगा या उसी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ खेला जाएगा? आइए एक नजर डालते हैं संभावित टीम पर।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025: क्या 10 साल पुराना संयोग टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है?

ओपनिंग जोड़ी – रोहित शर्मा और शुभमन गिल

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025: टीम इंडिया सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर

रोहित शर्मा कप्तान हैं, और भले ही उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हों, लेकिन बड़े मैचों में उनका अनुभव बेहद अहम होता है। शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं, ऐसे में यह जोड़ी सेमीफाइनल में भी ओपनिंग करती नजर आएगी।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा पर ओवरवेट टिप्पणी: राजनीति और क्रिकेट को अलग रखना जरूरी

मिडिल ऑर्डर – विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल या ऋषभ पंत?

नंबर 3 – विराट कोहली: कोहली बड़े मैच प्लेयर हैं, और सेमीफाइनल में उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

नंबर 4 – श्रेयस अय्यर: मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनकी जगह पक्की है।

नंबर 5 – केएल राहुल या ऋषभ पंत? यही सबसे बड़ा सवाल है। राहुल पिछले मैच में ज्यादा प्रभावी नहीं रहे, जबकि पंत का एग्रेसिव नेचर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कारगर हो सकता है। हालांकि, टीम मैनेजमेंट बड़े मुकाबले में स्थिरता को प्राथमिकता दे सकता है, इसलिए राहुल को मौका मिल सकता है।

ऑलराउंडर्स – हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा

हार्दिक पांड्या टीम के लिए एक्स-फैक्टर होंगे, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी गेंदबाजी और हिटिंग क्षमता बहुत अहम होगी। अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा भी गेंद और बल्ले से संतुलन प्रदान करेंगे।

स्पिन डिपार्टमेंट – वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव

न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में उनका खेलना तय है। कुलदीप यादव की फिरकी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है।

पेस अटैक – मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी की अनुभवी तेज गेंदबाजी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी, और वह पेस अटैक की अगुवाई करेंगे।

संभावित प्लेइंग इलेवन (India vs Australia, Semi-final)

1. रोहित शर्मा (कप्तान)

2. शुभमन गिल

3. विराट कोहली

4. श्रेयस अय्यर

5. केएल राहुल / ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

6. हार्दिक पांड्या

7. अक्षर पटेल

8. रविंद्र जडेजा

9. वरुण चक्रवर्ती

10. कुलदीप यादव

11. मोहम्मद शमी

बदलाव की कोई जरूरत नहीं!

टीम ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है, इसलिए बिना किसी बदलाव के इसी प्लेइंग इलेवन को बरकरार रखना सबसे अच्छा फैसला होगा। लेकिन बड़ा सवाल यही है—केएल राहुल या ऋषभ पंत? आप किसे खिलाएंगे?

On

ताजा खबरें

योगराज सिंह का बड़ा बयान – भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ बोलने वालों को देश में रहने का हक नहीं!
केकेआर ने किया नया कप्तान घोषित, अजिंक्य रहाणे संभालेंगे कमान, वेंकटेश अय्यर बने उपकप्तान
टीम इंडिया के लिए खतरा! ऑस्ट्रेलिया के ये 5 धुरंधर सेमीफाइनल में कर सकते हैं तबाही
रोहित शर्मा पर ओवरवेट टिप्पणी: राजनीति और क्रिकेट को अलग रखना जरूरी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: क्या 10 साल पुराना संयोग टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है?
यूपी में इस नई रेल लाइन का काम शुरू, इन स्टेशन के बीच होगा पहले काम
उत्तर प्रदेश की बनेंगी यह 63 सड़के, इन गाँव को मिलेगी रफ्तार
यूपी के इस जिले में यह दो मार्ग होंगे चौड़े, इन इलाकों की सड़कों की होगी मरम्मत
बस्ती में मनरेगा के पैसों का बंदरबांट? नाबालिग बच्चों से भी कराया जा रहा है काम!
197 करोड़ रुपए से बनेगी कार्गो रोड, जोड़ेगी इस एयरपोर्ट को