Sultanpur News: जिला अस्पताल में फिर बुलाई गयी पुलिस,उमड़ी भीड़ से काउंटर छोड़कर भागे स्वास्थ कर्मी
तीसरे तल में हो रहे वैक्सिनेशन में छूटे स्वास्थ कर्मियों के पसीने. -सीओ सिटी की सूचना पर पहुंचे घंटाघर चौकी प्रभारी -जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन मेगा कैम्प में पहुंचे सीएमओ.
Leading Hindi News Website
On

सुल्तानपुर(आरएनएस).जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन को लेकर लगे मेगा कैंप में भारी भीड़ उमड़ गई है .जिसको लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ पांव फूल गए .भीड़ देखकर वैक्सीन लगा रहे स्वास्थ कर्मी एकल काउंटर छोड़कर भाग गए.सूचना पर सीएमओ ने नगर क्षेत्र अधिकारी को फोन करके पुलिस बल की मांग की है .जिसपर घण्टाघर चौकी प्रभारी मुकेश एक बार फिर टीम संग पहुँचे हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी में वापस होगी बच्चों की फीस! बनी दो सदस्यों की कमेटी, करेगी निजी स्कूलों के अकाउंट्स की जांच
तीसरे तल पर यही हुआ .भीड़ बढ़ गई है.तीसरे तल पर हर तरफ शोर गुल और अराजकता का माहौल हो गया है .ऐसे मेगा कैंप के आयोजन में उमड़ने वाली भीड़ का अंदाजा नही लगा पाना का काफी चिंतनीय है.तीसरे तल पर हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन में कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है.बताते चलें कि नगर कोतवाली पुलिस बार-बार जिला अस्पताल में हो रहे अव्यवस्था के कारण पहुंच रही है.
Read the below advertisement
On