KKR Vs SRH Scorecard: इन वजहों से कोलकाता नाइट राइडर्स बनी विजेता

KKR Vs SRH Scorecard: इन वजहों से कोलकाता नाइट राइडर्स बनी विजेता
KKR vs SRH Scorecard: These are the reasons why Kolkata Knight Riders became the winners

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पूरे 80 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच से 20 साल के एक युवा खिलाड़ी ने धोनी, कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को कड़ी टक्कर दी है। साथ ही 15वें मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। सबसे पहले जानेंगे कि केकेआर का वह कौन सा खिलाड़ी है जिसने ऑरेंज कैप की दौड़ में लंबी छलांग लगाई और किन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि केकेआर की इस जीत के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट में कितना बदलाव आया है।

सबसे पहले बात करें ऑरेंज कैप यानी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की। पहले नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने तीन मैचों में 189 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रहा है। दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन हैं, जिन्होंने तीन मैचों में 146 रन बनाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 74 है। तीसरे नंबर पर जोस बटलर हैं, जो तीन मैचों में अब तक 166 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 73 रहा है।

यह भी पढ़ें: रियान पराग के साथ हुई नाइंसाफी? अंपायरिंग पर उठे सवाल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल!

Read Below Advertisement

चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स के श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंने दो मैचों में 149 रन बनाए हैं और 97 उनका सर्वोच्च स्कोर है, यानी वह महज तीन रन से शतक से चूक गए। पांचवें नंबर पर ट्रेविस हेड हैं, जो सनराइजर्स हैदराबाद से हैं और उन्होंने चार मैचों में अब तक 140 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 67 रहा है।

अब बात करते हैं पर्पल कैप की यानी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की। पहले नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद हैं, जिन्होंने तीन मैचों में कुल नौ विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर चार विकेट का रहा है। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने दो मैचों में आठ विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 35 रन देकर पांच विकेट का है।

तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती हैं, जिन्होंने चार मैचों में छह विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर तीन विकेट का रहा है। चौथे नंबर पर आरसीबी के जोश हेजलवुड हैं, जिनके खाते में तीन मैचों में छह विकेट हैं और 21 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पांचवें नंबर पर गुजरात टाइटंस के साईं किशोर हैं, जिन्होंने तीन मैचों में छह विकेट चटकाए हैं और उनका बेस्ट 30 रन देकर तीन विकेट रहा है।

कुल मिलाकर बात करें तो केकेआर के चार खिलाड़ी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। सिर्फ 20 ओवर में टीम ने 200 रन का स्कोर खड़ा किया था। 20 वर्षीय अंकुश रघुवंशी भले ही टॉप फाइव में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन पिछले मैच में अर्धशतक लगाकर उन्होंने ऑरेंज कैप की लिस्ट में छठे नंबर पर अपनी जगह जरूर बना ली है।

अब देखना होगा कि लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में और क्या बदलाव आते हैं।

On

ताजा खबरें

यूपी में इस रेल पुल की हो रही मरम्मत, इन ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी
यूपी में इस तरह मिलेगा फ्री बिजली! करना होगा यह काम
यूपी के इन 55 जिलो में आज होगी बारिश गिरेंगे ओले!
यूपी में अवैध निर्माण को रोकने के लिए नय नियम जारी, मिले सख़्त निर्देश
यूपी के इस जिले में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई, 20 दुकानों को किया ध्वस्त
यूपी में 73 नए इन महाविद्यालयों को मिली मान्यता, 4 डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी शुरू
यूपी के इस जिले में आज से नए वार्डों का हेलीकॉप्टर से होगा सर्वे
यूपी में UPSRTC को मिली नई बसें, इन रूटों पर होगा संचालन
यूपी के इस जिले से इन रूट के लिए चलेंगी स्पेशल वंदे भारत और पैसेंजर ट्रेन
बस्ती में नए होटल क्लार्क इन में लगी आग, पूरे होटल में फैला धुआं