गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस: बड़े सवालों पर बेबाक जवाब, रोहित के संन्यास से लेकर दुबई विवाद तक सब पर बोले

दुबई में भारत को फायदा? गंभीर ने दिया करारा जवाब
"हमने यहां कोई घरेलू मैच नहीं खेला है, हमने तो आईसीसी अकेडमी में प्रैक्टिस की है। बाकी टीमें भी अगर यहां ज्यादा मैच खेलेंगी, तो क्या उन्हें भी फायदा मिलेगा?"
गंभीर ने आगे कहा कि भारत में भी हर मैदान की पिच अलग होती है, तो यह कहना कि टीम इंडिया को दुबई में फायदा मिल रहा है, बिल्कुल बेकार बात है।
रोहित शर्मा के संन्यास पर पाकिस्तानी पत्रकार की बोलती बंद
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पाकिस्तानी पत्रकार ने रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर सवाल किया। इस पर गंभीर ने करारा जवाब दिया—
"अभी तो फाइनल खेलना बाकी है। जब आपका कप्तान फियरलेस क्रिकेट खेलता है, तो पूरी टीम में आत्मविश्वास आता है। आप नंबर और स्टैट्स देखिए, हम इम्पैक्ट देखते हैं।"
गंभीर का यह जवाब साफ संकेत था कि रोहित के संन्यास की अफवाहें फिलहाल महज कयास हैं।
भारत के पांच स्पिनर्स को लेकर सफाई
एक और बड़ा सवाल भारत की स्पिनर लाइन-अप को लेकर था। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने कहा कि भारत पांच स्पिनर्स खिला रहा है। इस पर गंभीर ने स्पष्ट किया—
"हमारे पास दो ही स्पेशलिस्ट स्पिनर्स हैं—वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव। बाकी तीन—अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर—ऑलराउंडर हैं। जब पहले टीम में ऑलराउंडर नहीं होते थे, तो आलोचना होती थी। अब जब हैं, तो भी सवाल उठ रहे हैं।"
लोकेश राहुल को नीचे खिलाने पर क्या बोले गंभीर?
लोकेश राहुल को बल्लेबाजी क्रम में नीचे भेजे जाने पर भी सवाल किया गया। इस पर गंभीर ने कहा—
"राहुल का वनडे औसत 50 से ज्यादा है, इससे ज्यादा क्या चाहिए? नंबर छह पर खेलना आसान नहीं होता। एमएस धोनी भी वहां खेलते थे। टीम को जीत दिलाने के लिए हमें सही संयोजन बनाना होता है।"
विराट कोहली की तारीफ, लेकिन...
गंभीर ने विराट कोहली की शानदार पारी की तारीफ की, लेकिन यह भी कहा कि अगर वे मैच फिनिश कर पाते, तो और मजा आता।
फाइनल में भारत की रणनीति?
गंभीर ने कहा कि टीम इंडिया फाइनल में भी आक्रामक रवैया अपनाएगी। उन्होंने खिलाड़ियों की मानसिकता और टीम के आत्मविश्वास पर जोर दिया।
अब देखना यह होगा कि भारत फाइनल में किससे भिड़ता है और क्या टीम इंडिया खिताब जीतने में सफल होती है या नहीं।