इस महामुकाबला मे लखनऊ की बड़ी जीत पुरन ने तोड़ी हैदराबाद की कमर

इस महामुकाबला मे लखनऊ की बड़ी जीत पुरन ने तोड़ी हैदराबाद की कमर
5_20250328_083226_0004

 जब लखनऊ ने हैदराबाद जाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165 रन बनाए थे फिर एसआरएच बल्लेबाजी करने आई और 10 ओवर के अंदर 167 रन मार दिए थे नतीजा यह हुआ था कि लखनऊ क्वालीफायर की रेस से बाहर हो गई थी हर्ष गोयनका केएल राहुल के बीच में कांड हो गया था और लखनऊ कोहैदराबाद में जलील होना पड़ा था लेकिन साल बदला कप्तान बदले और नतीजा बदला और इस बार लखनऊ ने बड़े अदब से हैदराबाद को उसके घर में हराया है वह हैदराबाद जिसे गुमान था अपने 300 रन बनाने का वह हैदराबाद जिसे गुमान था अपने टॉप सिक्स के बलबूते तबाही मचाने का आतिशबाजी दिखाने का वह हैदराबादजिसे गुमान था कि पैट कमंस जैसा कैप्टन उनके पास है जो किसी को भी साइलेंस कर सकता है उसे ऋषभ पंत ने उसके घर में घुसकर चैलेंज किया और कहा टॉस के वक्त कि हमको घंटा 
फर्क पड़ता है कि यह कितना बनाते हैं हमको इतना पता है कि जितना भी यह बनाएंगे हम उसको चेज कर देंगे और ष पन ने सही कहा था क्योंकि 16 ओवर एक गेंद में लखनऊ ने 191 रन चेस करके पैट कमेंस और हैदराबाद को साइलेंट कर दिया हैदराबाद में ऐसा कम देखने को मिलता है कि हैदराबाद की ऑडियंस 
मैच खत्म होने के पहले उठ के चली जाए लेकिन इस मैच में हुआ हैदराबाद के पास बड़े-बड़े सूरमा थे बड़े-बड़े नाम ट्रेविस हेड अभिषेक शर्मा हेनरिक क्लासेन ईशान किशन अनिकेत से लेकर अरे भरे पड़े थे भाई साहब नाम रेड्डी लेकिन सारे नामों को खामोश कर दिया उस इंसान ने जिसका नाम था लॉर्ड ठाकुर पिछले साल संजीव गोयन का केल राहुल वाली जो पूरी लड़ाई थी वो इज्जत की लड़ाई बन गई थी लखनऊ के लिए और इस मैच में हैदराबाद फेवरेट थी लेकिन निकोलस पूरन मिचल मार शार्दुल ठाकुर प्रिंस यादव और अब्दुल समद के इरादे अलग थे और लखनऊ ने हैदराबाद में जाकर फिर बताया कि वह सिर्फ एक मैच था जो बीते साल हार गए थे क्योंकि इतिहास यही कहता है कि लखनऊ हैदराबाद में हैदराबाद पर भारी पड़ती है अब हैदराबाद की बिरयानी अच्छी है लखनऊ की बिरयानी अच्छी है इस पर लड़ाई हो सकती है लेकिन हैदराबाद में लखनऊ की टीम ज्यादा 
बेहतर है यह क्यों कह रहे हैं क्योंकि आखिरी के चार पांच मैच देखेंगे तो लखनऊ ने हैदराबाद को हराया हैदराबाद में लखनऊ ने 
हैदराबाद को हराया फिर हराया एक बार पिछले साल व हारे थे और उसके बाद फिर जाकर हराया तो बीते पाच चार सालों में लगातार वह जाकर हरा रहे हैं और यह इसलिए हरा रहे क्योंकि 
हैदराबाद के पास य सच है कि आतिशबाजी की फौज है हैदराबाद के पास हैट है हैदराबाद केस क्लास है ईशान किशन है अभिषेक शर्मा है लेकिन कोई भी पूरन के आसपास नहीं है निकोलस पूरन् आतिशबाजी का दूसरा नाम मतलब क्या क्या  पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में 26 गेंद प 70 रन 18 गेंद पे हर शतक छह चौका छह 270 का स्ट्राइक रेट निकोलस पूरन यार तबाही का दूसरा नाम है निकोलस पूरन 20 गेंद के अंदर अ शतक लगाने वाले लिमिटेड खिलाड़ियों में से है तीन बार ट्रेविस हेड ने किया है तीन बार पूरन ने किया है लेकिन पूरन की कंसिस्टेंसी अलग लेवल पर है पूरन 15 गेंद पर शतक मार चुके हैं 18 पे मार चुके हैं 19 पे मार चुके हैं और आखिरी 5 माच देखोगे तो आपको समझ में आएगा कि पूरन क्या है इस मैच में 26 गेंद प 70 रन इससे पहले 30 
गेंद प 70 रन उससे पहले 29 गेंद प 76 रन 27 गेंद प 61 रन अद्भुत है यार ये आदमी अद्भुत आदमी है वन ऑफ द क्लीने स्ट्राइकर है एंड दैट इज द रीजन कि क्यों हैदराबाद में जाकर लखनऊ ने हरा दिया दिल्ली वाला मैच जो हारे भी थे वो 30 गेंद 76 रन मारे थे 

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले से बढ़ेगी कनेक्टिविटी, बिछेगी नई रेल लाइन
चंद्रमा और मंगल ग्रह से जुड़ेगा यूपी का देवरिया, 2,000 करोड़ रुपये में ISRO बनाएगा डीप स्पेस नेटवर्क
बन रहे थे सुपरस्टार DC ने मारा पंजा धराशाई हुए sunrisers Hyderabad
बस्ती में तैनात चार जजों का तबादला, भदोही से दो नए जजों को मिली बस्ती में नियुक्ति, देखें पूरी लिस्ट
यूपी में स्कूलों और अभिभावक के लिए बड़ी खबर, इस उम्र के बच्चों को नहीं मिलेगा एडमिशन
Aaj Ka Rashifal 31 March 2025: मेष, मिथुन,कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, वृषभ, कुंभ, तुला,कन्या,मीन,मकर का आज का राशिफल
उत्तर प्रदेश के इन 2 जिलों में यहाँ बनेंगे बाईपास मार्ग, इन तीन प्रस्ताव पर मंजूरी
11.5 किलोमीटर लंबे बाईपास को मंजूरी, खर्च होंगे 19 करोड़ रुपए
मृतक के विरूद्ध मुकदमा हास्यास्पद, दोषी पुलिस कर्मियों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा- महेन्द्रनाथ यादव
योगी सरकार ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा प्लान! जल परिवहन का 761 किलोमीटर रूट होगा तैयार