सिद्धार्थनगर में किसानों का रेल रोको आंदोलन, मंत्री के बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर जिले में सोमवार को किसानों ने रेल रोको आंदोलन किया. जिले के किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय ने अपने साथियों के साथ काला कानून के विरोध और लखीमपुर हुए किसानों के दर्दनाक मौत को लेकर रेल रोको आंदोलन किया गया जिसमें किसानों ने जिला मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट से रेलवे स्टेशन तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार द्वारा किये गए कार्यवाही का विरोध किया.'
उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हुए हादसे में दोषी भाजपा मंत्री के लड़के के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और किसानों के खिलाफ बने काले कानून को वापस ले साथ ही सरकार मंत्री अजय मिश्रा को मंत्री पद से तत्काल हटाये. साथ ही मांग की गई कि पेट्रोल डीजल पर जी एस टी लागू करे ताकि इनके कीमतों को नियंत्रण किया जा सके. कहा कि अगर सरकार किसानों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ कोई कदम नही उठाया तो आने वाले 26 तारीख को बड़े आंदोलन के प्रति बाध्य होंगे.