बाजार में बिक रहे अमानक कीटनाशक, फसल हो रही खराब
Leading Hindi News Website
On

रायसेन,. नगर सहित जिले के बाजारों में बिक रहे कीटनाशक फसलों को कीटों से बचा नहीं पा रहे हैं. कहीं खरपतवार नष्ट नहीं हो रही तो कहीं फसल मुरझा रही है. किसान ऐसी दवाईयों के असर न करने पर हजारेां रुपये खर्च कर चुके हैं. दवाइयों के असर न करने से किसान बहुत परेशान हैं और अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं. कई किसानों ने अफसरों से बाजार में नकली दवाओं की बिक्री होने की शिकायत की है. जानकारी के अनुसार बता दें कि बाजारों में अमानक दवाइयां बिक रही हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रही हैं जिसके चलते किसानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
On