दागी अधिकारी विजय सावलकर की सजा को लोकायुक्त ने माना कम
Leading Hindi News Website
On

भोपाल(आरएनएस). संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश विजय सावलकर द्वारा गलत नक्शा पास करने के मामले में विभाग की ओर से दी गई सजा कोक लोकायुक्त ने गड़बड़ी की तुलना में कम माना है. इस संबंध में जवाब देने के लिए प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन को 13 सितम्बर को तलब किया गया है.
बता दें, कि सालवकर ने करीब आठ साल पहले इंदौर के नवलखा क्षेत्र में एक बहुमंजिला इमारत का नक्शा नियम विरुद्ध स्वीकृत कर दिया था. लोकायुक्त ने जांच बाद कार्रवाई के लिए लिखा था और विभाग ने वेतनवृद्धि रोकने जैसी कार्रवाई सावलकर के खिलाफ की थी.
On