जितिन प्रसाद भाजपा में हो सकते हैं शामिल - मीडिया रिपोर्ट्स
जितिन प्रसाद साल 2001 में भारतीय युवा कांग्रेस में सचिव बने फिर साल 2004 में अपने गृह लोकसभा सीट, शाहजहाँपुर से 14 वीं लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमायी और जीते भी. पहली बार जितिन प्रसाद साल 2008 में केन्द्रीय राज्य इस्पात मंत्री नियुक्त किया गया.
उसके बाद साल 2009 में जितिन प्रसाद 15 वीं लोकसभा चुनाव लोकसभा धौरहरा से लड़े व 184,509 वोटों से विजयी भी हुए. जितिन प्रसाद 2009- 18 जनवरी 2011 तक सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,19 जनवरी 2011- 28 अक्टूबर 2012 तक पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा 28 अक्टूबर 2012 - मई 2014 तक मानव संशाधन एवं विकास मंत्रालय, यूपीए सरकार में केन्द्रीय राज्यमंत्री रहें हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगी 300 एकड़ की नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप, उद्यमियों को मिलेगी फ्री होल्ड जमीनप्रसाद ने बीते साल ब्राह्मण चेतना परिषद नाम का संगठन स्थापित किया था.
भाजपा के प्रवक्ता अनिल बलूनी ने भी इस आशय का एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि दोपहर 1 बजे भाजपा हेडक्वार्टर पर एक अहम शख्सियत भाजपा में शामिल हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने किसी नाम का जिक्र नहीं किया.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है