Dil Bechara Review: Sushant Singh Rajput के फैन्स के साथ आपको भी पसंद आएगी दिल बेचारा

तो आखिरकार सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की आखिरी फिल्म भी आज रिलीज हो ही गई. सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और काफी भावुक दिखे. सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के डेढ़ महीने बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ (dil bechara )OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर दी गई . सुशांत के फैन्स को उनकी आखिरी फिल्म पसंद आएगी.
फिल्म का थीम है मौत और प्यार और अजीब बात है कि सुशांत की रियल लाइफ मौत ने भी सवाल पैदा कर दिए लेकिन इस फिल्म में उन्होंने मौत से लड़ने के कई तरीके बताए हैं.
सुशांत ने फिल्म में एक मैनी का किरदार निभाया है जो एक दिव्यांग होते हुए भी पूरे आनंद के साथ जिन्दगी जीता है. फिल्म में मैनी की मुलाकात कैंसर से जूझ रही बंगाली लड़की कीजी बासु से होती है. कीजी के साथ ऑक्सीजन सिलिंडर हमेशा रहती है और हमेशा दुखी रहती है. जब कीजी मैनी से मिलती है तो उसकी जिन्दगी बदल जाती है.