समर स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए बनी दुविधा कोई ट्रेन आठ घंटे तो कोई बारह घंटे लेट, स्टेशन पे ट्रेन की राह देख रहे यात्री
रेलवे जिन यात्रियों के सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है यही सुविधा यात्रियों के लिए दुविधा बन गई है जितनी भी समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है उन्मे से ज्यादे ट्रेन लेट चल रही है ट्रेन इतनी लेट चल रही है की जहा लोग ट्रेन पकड़ने के लिए दिन मे स्टेशन पहुच रहे है तो उन्हे पता चल रहा है की ट्रेन 12 घंटे तक लेट चल रही है स्टेशन पे साफ साफ अनाउन्स किया जाता है की इतने बजे आने वाली ट्रेन अब लेट होके शुबह आएगी अब जिन यात्रियों का स्टेशन से घर दूर है अब वो वापस घर कैसे जाए यात्री स्टेशन के बाहर प्लेटफॉर्म पर चादर बिछा के रह रहे है भीड़ इतनी है की क्या पूछिए फोटो मे आपको दिख रहा होगा कैसे लोग अपने ट्रेन का इंतजार कर रहे है ये फोटो उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रेलवे स्टेशन का है जहा पे लोग ट्रेन के लेट हो जाने से किसी तरह ट्रेन का इंतजार कर रहे है
आखिर क्यू हो रही स्पेशल ट्रेन लेट ?
रेलवे के तरफ से इसका कोई भी जवाब नहीं आया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो जादे ट्रेन होने से रेलवे के परिचालन मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अब रेलवे से सवाल ये भी उठता है की भईया जब ज्यादे ट्रेन सही समय पे नहीं चल रही है तो क्यू इन्हे जबरदस्ती 12-12 घंटे लेट चलाया जा रहा है फिलहाल लोग झेल रहे है और रेलवे इन्हे झेला रहा हैसमर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट जो देरी से चल रही है
05537/Darbhanga - Daurai (Ajmer) Special Fare Summer Special
04313 MFP DDN SPL
01123 LTT GKP SPECIAL
05326 LTT GKP SPECIAL
01431/Pune - Gorakhpur Special Fare SF Summer Special
05317/ Chhapra - Anand Vihar Terminal Jan Sadharan Summer Special