यूपी में मुख्यमंत्री दिखा सकते मेट्रो को हरी झंडी,इन रूटों पर चलेगी अंडरग्राउन्ड मेट्रो

नए साल से इन 5 नए स्टेशन पर दौड़ेगी मेट्रो, ट्रायल रन सफल

यूपी में मुख्यमंत्री दिखा सकते मेट्रो को हरी झंडी,इन रूटों पर चलेगी अंडरग्राउन्ड मेट्रो
Up Metro (1)

आपको बता दे अब मेट्रो कॉरपोरेशन फुल स्पीड पर मेट्रो का ट्रायल रन करेगा उसके बाद नए साल से लोगों को इन स्टेशनों पर भी सफर करने का सपना पूरा होगा।

नए साल से इन 5 नए स्टेशन पर दौड़ेगी मेट्रो, ट्रायल रन सफल

×
कानपुर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है अब नए साल में उन्हें 5 नए मेट्रो स्टेशन मिलने जा रहे हैं जहां पर वह सफर कर सकेंगे इसके साथ ही पहली बार कानपुर के लोग सुरंग में मेट्रो का सफर का लुफ्त भी उठा सकेंगे। आपको बता दे मोती झील से लेकर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक मेट्रो का काम पूरा हो गया है। सिग्नलिंग से संबंधित मैप वेरिफिकेशन टेस्ट में ट्रैक के साथ लगे उपकरणों जैसे टीआरए सिग्नल, एक्सेल काउंटर आदि के सॉफ्टवेयर लोकेशन को वास्तविक लोकेशन के साथ वेरीफाई किया जा चुका है। आने वाले दिनों में इस प्रक्रिया के परिणामों के अनुसार सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर दिया गया है। इसके बाद अलग-अलग स्पीड में ट्रेन का लो और हाई स्पीड टेस्ट किया जाएगा। कानपुर मेट्रो ट्रायल रन के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है। ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का समय मांगा गया है। कार्यक्रम का समय मिलते ही मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो टेस्ट रन पूरा करेगी। एक महीने ट्रायल रन के बाद यात्रियों के लिए अंडरग्राउंड सेक्शन पर भी मेट्रो के द्वार खोल दिए जाएंगे। नए साल पर यहां पर मेट्रो चलाने की तैयारी है इसका ट्रायल रन भी सफल रहा है। 25 दिसंबर के बाद अब एक बार फिर से फुल स्पीड ट्रायल रन किया जाएगा और फिर इस सेक्शन पर जनवरी से मेट्रो को चलाने की तैयारी मेट्रो कॉरपोरेशन में कर रखी है। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक टेस्ट रन अप और डाउनलाइन दोनों पर ही सफलतापूर्वक किया जा चुका है। आईआईटी से मोतीझील तक 9 किमी प्रायोरिटी सेक्शन पर ट्रायल रन को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाई थी। इस बार भी उनका समय मांगा गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में पीएम आवास योजना पर बड़ा ऐलान, अब इन लोगों को भी मिलेगा खुद का घर, बदले नियम

टेस्ट रन में मोती झील से स्टेशन तक पहुंची मेट्रो

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा मोती झील से कानपुर रेलवे स्टेशन तक मेट्रो का ट्रायल रन किया गया जिसमें धीमी रफ्तार पर मेट्रो को चलाया गया और सफल ट्रायल रन हुआ है, अप और डाउन दोनों रूट पर टेस्ट रन किया गया है जो पूरी तरीके से सेफ और सफल रहा है, आपको बता दे इस रूट में सुरंग के जरिए मेट्रो चलाई जाएगी पहली बार मेट्रो सुरंग के अंदर भी दौड़ती हुई नजर आई। अंडरग्राउंड सेक्शन में मेट्रो ट्रेन शुरू होने के बाद लोग नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज बिना जाम में फंसे आसानी से पहुंच सकेंगे। मोतीझील से कानपुर सेंट्रल के बीच पड़ने वाले सभी 5 स्टेशन; चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल अंडरग्राउंड हैं। कानपुर मेट्रो ट्रेन के टेस्ट रन के दौरान ट्रेन को ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (एटीपी) मोड पर चलकर सिग्नलिंग, ट्रैक, पावर सप्लाई आदि विभिन्न इंटरफेसों को परखा जा चुका है। 750 वोल्ट डीसी करंट पर मेट्रो दौड़ेगी। कानपुर मेट्रो ट्रेनें परिचालन के लिए पारंपरिक तौर पर प्रयोग होने वाली ओएचई (ओवर हेड इक्युपमेंट) प्रणाली की जगह पर ट्रैक के समानांतर बिछी हुई थर्ड रेल का प्रयोग करती हैं। बता दें कि नयागंज अंडरग्राउंड स्टेशन तक डाउनलाइन में ट्रैक, थर्ड रेल सिस्टम, सिग्नल आदि इंस्टॉल करने का काम पूरा होने के बाद मेट्रो ट्रैक के समानांतर लगाए गए थर्ड रेल को भी चार्ज किया जा चुका है। करंट की सप्लाई चालू भी पूरी तरह चालू है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन दो जिलों के बीच बनेगा ग्रीन Expressway, एक घंटे का होगा सफर

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले में सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम, नाइट विजन एचडी कैमरों को शहर में लगाने की इजाजत
उत्तर प्रदेश में भूमि घोटाला, खेती की जमीन दिखा कर काट दिए प्लॉट, 600 करोड़ फंसे
उत्तर प्रदेश में 22 हजार वर्ग किलोमीटर का बनेगा नया प्राधिकरण, यह 7 जिले होंगे शामिल
यूपी में मुख्यमंत्री दिखा सकते मेट्रो को हरी झंडी,इन रूटों पर चलेगी अंडरग्राउन्ड मेट्रो
यूपी में 4 फिट ऊंचा बना दिया रामवन गमन पथ, इन 12 गाँव वालों की बढी परेशानी
यूपी में इन कर्मचारियों को अब इतना मिलेगा भत्ता, योगी सरकार को भेजा प्रस्ताव
UPSRTC इन रूटों पर चला रहा है हजारों बस, महाकुंभ जाने में नहीं होगी कोई दिक्कत
बस्ती में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप, डीएम से कारवाई की मांग
2025-26 के लिए आठ लाख करोड़ रुपए का बजट पेश कर सकती है योगी सरकार, इन चीजों पर हो सकता है फोकस
Aaj Ka Rashifal 15 January 2025: कुंभ, कन्या, सिंह, मिथुन, मकर, तुला, कर्क, वृश्चिक, वृषभ,मीन, मेष, धनु का आज का राशिफल