Sleeper Vande Bharat Route: इस रूट पे चल सकती है देश की पहली स्लीपर वंदे भारत
Vande Bharat Sleeper Coach|| देश में लगातार वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ती जा रही है जल्द ही देश में स्लीपर वंदे भारत दौड़ने वाली है देश में अभी तक 52 वंदे भारत चल रही है जो की छोटी दुरी को तय करती है अब जल्द ही देश में ऐसी वंदे भारत चलने जा रही है जो की सोने के व्यवस्था के साथ रहेगी अब आप वंदे भारत जैसी ट्रेनों से लम्बी दुरी की यात्रा कर सकते है और ट्रेनों के मुकाबले ये ट्रैन तेज चलती है पहली वंदे भारत दिल्ली से वाराणसी के लिए चलाई गयी थी जिसमे खाने पीने की व्यस्वस्था आपके टिकट के किराये में रहता है
खाने पीने के लिए अलग से रहेगा कोच
स्लीपर वंदे भारत को लेके जितनी भी जानकरी सामने आयी है उनमे ये भी है की अब इस ट्रैन के अंदर एक पुरा कोच ही रेस्ट्रोरेंट के तरह रहेगा जिसमे आप जा के अपने खाने का लुत्फ़ उठा सकते है इस पैंट्री कार में वेज और नॉनवेज दोनों खाना दिया जायेगा अगर आपको अपने खाने में कुछ बदलवाना है जैसे तीता कम रहेगा या नमक कम रहेगा तो आप स्टाफ से बोल के सही करवा सकते है3 श्रेणी के दिए जायेंगे कोच
वंदे भारत स्लीपर में भी राजधानी जैसी केटेगरी रहेगी जिसमे फर्स्ट ऐसी , सेकंड ऐसी और थर्ड ऐसी की व्यवस्था दी जाएगी सीटों की बात करे तो पहले से कम्फर्टेबले सीटे दी जाएँगी और दरवाजे रास्ते भर बंद रहेंगे जैसे अभी की वंदे में दरवाजे बंद हो जाते है वंदे भारत स्लीपर के किराये को लेके अभी कोई भी बात सामने नहीं आयी है लेकिन जिस तरह ऐसी चेयर कार के किराये जादे है नार्मल ट्रेनों से माना जा रहा है की इसके किराये भी जादे होंगे
पहली स्लीपर वंदे भारत इस रुट पे चल सकती है
मीडिया रिपोर्ट की माने तो देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रैन पुणे से दिल्ली के लिए चल सकती है या फिर दिल्ली से हावड़ा के बीच चल सकती है बल्कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्लीपर वंदे भारत राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों की जगह लेंगी