Sleeper Vande Bharat || ये है देश की पहली 5 स्टार होटल वाली लग्जरी ट्रेन,जो दौड़ेगी चीते से तेज

Sleeper Vande Bharat || ये है देश की पहली 5 स्टार होटल वाली लग्जरी ट्रेन,जो दौड़ेगी चीते से तेज
Vande Bharat express

Sleeper Vande Bharat: जल्द ही भारत में एक ऐसी ट्रैन चलने वाली है जो की इंडिया में स्लीपर ट्रैन में सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों में से एक होगी यह ट्रैन जितनी भी प्रीमियम ट्रेने है जैसे की राजधानी, दुरंतो और भी जितनी ट्रैन है उन्हें इससे बदला जायेग देश में वंदे भारत का क्रेज कम नहीं हुआ है की अब इंडियन रेलवे ने एक ऐसी ट्रैन चलाने जा रही जो की आपको और ट्रेनों से आरामदायक और जल्दी पहुचायेगी इसमें खाने पीने की सुविधा के लिए एक अलग से कोच बनाया जायेग यानि की ट्रैन के अंदर ही एक रेस्टोरेंट जैसा वातावरण दिया जायेगा

फिलहाल देश में 52 वंदे भारत चल रही है जो की सिर्फ बैठने के लिए है और ये ट्रेने लम्बे दुरी में नहीं जा पाती क्यों की इनमे सिर्फ ऐसी चेयर कार होती है वंदे भारत एक सेमि हाई स्पीड ट्रैन है जो की कम समय में तेजी पकड़ लेती है क्यों की इसके हर बोगी में छोटे छोटे इंजन लगे हुए है इसके ब्रेक लगाने की भी छमता जादे है अब देश में पहली बार स्लीपर वंदे भारत चलने जा रही है इसमें आपको प्रीमियम ट्रीटमेंट दिया जायेगा जिसमे आपका खाना पीना यहां तक की अगर आप थक गए है तो आप को मसाज की सुविधा उपलब्ध होगी

स्लीपर वंदे भारत एक नए रंग रूप के साथ आपको दिखेगी अभी तक रूट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन ये वंदे भारत स्लीपर ट्रैन राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों को बदलेगी जिसमे आपकी सुविधाओं पे ध्यान दिया गया है इस ट्रैन में तीन तरह की सुविधाएं दी जाएँगी यानि की जिस तरह राजधानी में तीन तरह की केटेगरी होती है उसी तरह आपको भी सुविधाएं दी जाएगी इसमें आपक फर्स्ट ऐसी, सेकंड ऐसी और थर्ड ऐसी की सुविधाएं दी जाएँगी 

वंदे भारत देश की प्रीमियम ट्रेनों में से एक होने वाली है तेजी की बात करे तो फिलहाल देश में सबसे तेज गतिमान एक्सप्रेस है जो की 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार देती है वंदे भारत की हाईएस्ट स्पीड 200 है लेकिन अभी तक कोई भी वंदे भारत अपनी पूरी छमता से नहीं चल पाती क्यों की रेलवे ट्रैक सही न होने के कारड़ ये ट्रैन एवरेज स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलती है 

On

ताजा खबरें

पाकिस्तान की अंदरूनी लड़ाई और झूठे दावों की हकीकत: जानिए सच क्या है
इस शहर में गिरा पाकिस्तानी ड्रोन, आग लगने से 3 लोग घायल – कहीं आपके शहर में तो नहीं?
IPL 2025 एक हफ्ते के लिए सस्पेंड, BCCI का बड़ा फैसला – नए वेन्यू और शेड्यूल जल्द होंगे घोषित
अब पाकिस्तान में नहीं होगा PSL! मैदान पर धमाका और बढ़ती जंग की आहट ने उड़ाए PCB के होश
यूपी के 25 लाख किसानों को मिलेगा यह फायदा, सीएम योगी ने किया ऐलान
यूपी में जल्द शुरू होगा इस सिक्सलेन पुल पर यातायात, बंद हो जाएगा यह पुल
यूपी के 7 एयरफोर्स स्टेशन हाई अलर्ट पर
यूपी में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से प्रदेश में बढे़गा रोजगार - मुख्यमंत्री योगी
वाराणसी एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा, ऑपरेशन सिंदूर के चलते गाजियाबाद फ्लाइट सेवा ठप
योगी ने लखनऊ से दी चेतावनी, अपराधियों का खानदान नहीं बचेगा