Kamlesh Tiwari Murder के 10 बड़े खुलासे पढ़ें यहां

Kamlesh Tiwari Murder के 10 बड़े खुलासे पढ़ें यहां
Kamlesh Tiwari 2

लखनऊ.  कमलेश तिवारी हत्याकांड (Kamlesh Tiwari Hatyakand) में उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने 24 घंटे के भीतर सुलझाने का दावा किया है.

हिन्दू समाज पार्टी  (Hindu Samaj Party) के अध्यक्ष रहे कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) की शुक्रवार दोपहर उनके लखनऊ स्थित कार्यालय में गला रेत कर और गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

मिली जानकारी के अनुसार कमलेश पर दो लोगों ने हमला किया. दोनों ने मिठाई के डिब्बे में हथियार रखा था. उनसे कुछ देर बातचीत करने के बाद उन पर हमला हो गया.

यूपी के इन गांवों में योगी सरकार की नई पहल, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ यह भी पढ़ें: यूपी के इन गांवों में योगी सरकार की नई पहल, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

आइए हम आपको बताते हैं कि कमलेश तिवारी हत्याकांड में अब तक कौन से 10 बड़े खुलासे हुए हैं.

UP में इस रूट पर बिछेगी नई रेल लाइन, 17,000 करोड़ की मिली हरी झंडी यह भी पढ़ें: UP में इस रूट पर बिछेगी नई रेल लाइन, 17,000 करोड़ की मिली हरी झंडी

1- उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (UP DGP)ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि कमलेश की हत्या की वजह साल 2015 में दिया गया उनका भड़काऊ भाषण था.

2- पुलिस ने जानकारी दी कि इस हत्याकांड में गुजरात (Gujarat) स्थित सूरत (Surat) से मौलाना मोहसिन शेख, फैजान और रशीद को गिरफ्तार किया गया.

3-बताया गया कि पहला आरोपी मोहसिन शेख साड़ी की दुकान पर काम करता है.

4- जानकारी दी गई कि दूसरा आरोपी फैजान सूरत स्थित जिलानी अपार्टमेंट में रहता है.

5- बताया गया कि तीसरा आरोपा रशीद कंप्यूटर एक्सपर्ट है.

6- पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में अब तक किसी भी आतंकी संगठन का हाथ नहीं है.

कमलेश की पत्नी ने की थी शिकायत

7- उत्तर प्रदेश स्थित बिजनौर (Bijnor) से भी दो मौलानाओं की गिरफ्तारी हुई. दोनों मौलानाओं का नाम कमलेश की पत्नी किरण ओर से दी गई शिकायत में था.

8- मिठाई के डिब्बे से कमलेश हत्याकांड की साजिश का खुलासा हुआ.

9- बिजनौर से गिरफ्तार किए गए दोनों मौलाना ने कमलेश के विवादित बयान के बाद ईनाम की घोषणा की थी.

10- हमले का मुख्य साजिशकर्ता रशीद पठान है.

इसके साथ ही यूपी डीजीपी ने जानकारी दी यूपी और गुजरात पुलिस की ज्वाइंट टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं.

Website – https://bhartiyabasti.com
Facebook – https://www.facebook.com/bhartiyabastidainik
Twitter –  https://twitter.com/bhartiyabasti
YouTube –Bhartiya Basti

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें https://bhartiyabastiportal.com/ पर.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti