स्वीकृति के बाद भी नहीं बनी सड़क, प्रभारी मंत्री मोती सिंह से कार्रवाई की मांग

स्वीकृति के बाद भी नहीं बनी सड़क, प्रभारी मंत्री मोती सिंह से कार्रवाई की मांग
Bhartiya Basti News

बस्ती . भारतीय जनता पार्टी जिला कार्य समिति सदस्य प्रदीप पाण्डेय ने सोमवार को ग्राम्य विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ से सर्किट हाउस पर मिलकर बनकटी विकास खण्ड के भैसा पाण्डेय मार्ग से मनिकौरा कला मार्ग के विशेष मरम्मत कराये जाने की मांग किया.

भाजपा नेता प्रदीप पाण्डेय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उन्होने प्रभारी मंत्री को बताया कि भैसा पाण्डेय मार्ग से मनिकौरा कला मार्ग पर सी.डी.-1 से विशेष मरम्मत कार्य होना था. महादेवा विधायक रविसोनकर के आग्रह पर इस मार्ग के निर्माण को स्वीकृति मिली थी किन्तु 9 माह पूर्व टेण्डर स्वीकृति के बावजूद अभी तक सड़क निर्माण नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें: Lucknow में बढ़ा जमीन का दाम, इन सड़कों के आसपास की जमीन हुई महंगी

विभागीय अधिकारी सन्तोषजनक उत्तर नहीं दे रहे हैं. मांग किया कि विभाग के कार्यों की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और सम्बंधित सड़क निर्माण सुनिश्चित कराया जाय. प्रदीप पाण्डेय ने बताया कि प्रभारी मंत्री ने सीडीओ को जांच का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में पुलिस की बर्बरता! नगर थाने में युवक की पिटाई से आक्रोश

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti