Kajal Nishad लखनऊ रेफर, दो दिन से खराब है तबीयत, Gorakhpur Lok Sabha सीट से हैं सपा प्रत्याशी

Kajal Nishad Ki Tabiyat

Kajal Nishad लखनऊ रेफर, दो दिन से खराब है तबीयत, Gorakhpur Lok Sabha सीट से हैं सपा प्रत्याशी
kajal nishad news

Kajal Nishad News: गोरखपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल निषाद को रविवार देर शाम हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. इससे पहले  काजल निषाद की 5 अप्रैल को अचानक तबीयत खराब होने के बाद उनको स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 

7 अप्रैल शाम को ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद उन्हें स्टार हॉस्पिटल से डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया है वह अपने परिजनों व पार्टी नेताओं के साथ एम्बुलेंस से इलाज हेतु लखनऊ के लिए रवाना हुईं.

यह भी पढ़ें: गोंडा से इस रूट पर ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड! बिछाई जाएगी नई रेल लाइन

काजल निषाद को 5 अप्रैल को कैम्पेनिंग के दौरान डिहाइड्रेशन और हाई बीपी के बाद स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. काजल निषाद को लखनऊ रेफर किए जाने की सूचना उनके फेसबुक अकाउंट पर भी की गई. एक पोस्ट में लिखाा गया-दिल का दौरा पड़ने के कारण लखनऊ ले जाया जा रहा है.(इंस्टाग्राम/@कुणालनिषाद142 द्वारा पोस्ट किया गया)

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में इस जगह बनेगा पुल, जाने कब से होगा शुरू

On