गोरखपुर-लखनऊ लिंक एक्सप्रेस-वे का सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, इन दो जगह होंगे समारोह

गोरखपुर-लखनऊ लिंक एक्सप्रेस-वे का सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, इन दो जगह होंगे समारोह
गोरखपुर-लखनऊ लिंक एक्सप्रेस-वे का सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, इन दो जगह होंगे समारोह

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण की तारीख निश्चित कर‌ ली गई है. 17 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्घाटन करेंगे. विशेष बात यह है कि लोकार्पण समारोह दो अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाएगा.

पहला कार्यक्रम आजमगढ़ जिले के सालारपुर के निकट होगा, जहां यह लिंक एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ता है. दूसरा समारोह गोरखपुर के जैतपुर के निकट भगवानपुर टोल प्लाजा पर आयोजित किया जाएगा. बारिश होने की आशंका को देखते हुए भगवानपुर वाले कार्यक्रम को एक्सप्रेसवे पर ही करने का निर्णय लिया गया है.

Gorakhpur Lucknow Link Expressway
Gorakhpur Lucknow Link Expressway

सरकार से आई अधिकारियों की टीम ने बीते बुधवार को दोनों स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश भी उपस्थित रहे. 

औद्योगिक विकास के लिए बड़ा फैसला, गोरखपुर में 400 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण यह भी पढ़ें: औद्योगिक विकास के लिए बड़ा फैसला, गोरखपुर में 400 एकड़ भूमि का होगा अधिग्रहण

इससे पहले दिसंबर 2024 में इस एक्सप्रेसवे का लोकार्पण प्रस्तावित था, परंतु कुछ निर्माण कार्य अधूरे रह जाने के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. मार्च-अप्रैल में दोबारा तारीख निश्चित की गई, पर बेलघार के कम्हरियाघाट पुल के पास मिट्टी कटाव के कारण फिर से योजना टल गई.

711 करोड़ रुपए से यूपी में बनेंगी यह मुख्य सड़के यह भी पढ़ें: 711 करोड़ रुपए से यूपी में बनेंगी यह मुख्य सड़के

अब संबंधित सभी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं. कम्हरियाघाट पुल के पास एप्रोच रोड की मरम्मत पूरी कर ली गई है. नदी की दिशा मोड़कर एप्रोच को त्रि स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जा रही है. सेतु निगम का दावा है कि निश्चित समय पर सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे.

घर या जमीन खरीदने की सोच रहे हैं? प्रयागराज में आज से सर्किल रेट बढ़ा यह भी पढ़ें: घर या जमीन खरीदने की सोच रहे हैं? प्रयागराज में आज से सर्किल रेट बढ़ा

23 अप्रैल को खुद कमिश्नर अनिल ढींगरा और जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था. उसी शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रोजेक्ट की समीक्षा कर कार्यदायी एजेंसी को समयसीमा में काम पूरा करने का आदेश दिया था.

लोकार्पण के दिन मुख्यमंत्री पहले सालारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे, फिर एक्सप्रेसवे से सफर कर गोरखपुर आएंगे. 90 किलोमीटर की दूरी तय कर वे भगवानपुर टोल प्लाजा पहुंचेंगे, जहां दूसरा समारोह आयोजित होगा.

इस परियोजना से गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर और आजमगढ़ जिलों के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. लखनऊ तक की यात्रा अब 3.30 से 4 घंटे में पूरी हो सकेगी. हालांकि दूरी थोड़ी अधिक है, परंतु बिना किसी बाधा के सफर तेज और सुगम होगा.

यह ध्यान देने योग्य है कि यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर के जैतपुर से शुरू होकर आजमगढ़ के सालारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ता है. 91.35 किलोमीटर लंबा यह रूट करीब 7,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।