Ayodhya नगर निगम के मेयर ने दिया अयोध्या की गलियों के कायाकल्प होने का मंत्र
उन्होंने कहा शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम के 20.31 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. बैसिंह पुर गौशाला को स्मार्ट गौशाला बनाने के लिए निगम को 8.52 करोड़ों रुपया प्राप्त हो गया है जिसके लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है बहुत जल्द काम शुरू हो जाएगा.
राम पैड़ी के सतत प्रवाह का कार्य पूरा कर लिया गया- मेयर
मेयर ने कहा अयोध्या में विकास की गंगा बह रही है दीपोत्सव के पहले राम पैड़ी के सतत प्रवाह का कार्य पूरा कर लिया गया कुछ ही महीनों में अयोध्या रेलवे स्टेशन राम कथा पार्क इंटरनेशनल पार्किंग अंतर्राष्ट्रीय रोडवेज राम एयरपोर्ट जैसी दर्जनों योजनाओं का कार्य चल रहा है. पूरे नगर में करोड़ों रुपए की लागत से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा अयोध्या शहर में पेयजल व्यवस्था और सीवर का काम पूरा हो गया है फैजाबाद शहर में बहुत जल्दी है दोनों काम प्रारंभ हो जाएगा.
कहा कि पूरे नगर में पिंक टॉयलेट का निर्माण किया गया है 25 सामुदायिक शौचालय का जीर्णोद्धार. दीनदयाल योजना के तहत मार्गो का सुदृढ़ीकरण जैसे करोड़ों के परियोजनाओं पर पूरे नगर निगम में कार्य चल रहा है 2 वर्षों में अयोध्या नगर निगम के विकास की जो गति है ऐसी गति अन्य नए नगर निगम बनने पर नहीं देखा गया है आने वाले 3 वर्षों में अयोध्या नगर निगम नया कीर्तिमान स्थापित करेगा.
Ayodhya नगर निगम आयुक्त ने कहा-
नगर आयुक्त नीरज शुक्ला ने कहा कि किसी नगर निगम को स्थापित होने के लिए 2 वर्ष की अवधि बहुत कम है फिर भी अयोध्या नगर निगम ने विकास की जो गति पकड़ी है वह अपेक्षा से अधिक है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे पार्षदों के लिए ट्रेनिंग ग्रुप बनाया जाएगा. नए नगर निगम का कैसे विकास किया जाता है इसके लिए बहुत जल्द अयोध्या के सभी पार्षदों को सर्वेक्षण के लिए पुणे महाराष्ट्र भेजा जाएगा जिससे वह यह समझ सकें कि नगर निगम का विकास कैसे होता है.
नीरज शुक्ला ने कहा कि आने वाले 3 महीने में अयोध्या की स्थिति पूर्ण रूप से बदली हुई दिखाई देगी सभी सड़कें बन जाएंगी आपको शिकायत के लिए एक भी सड़क नहीं मिलेगी. उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों और सफाई कर्मियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया.
अयोध्या नगर निगम के पार्षदों ने व्यक्त किये विचार
पार्षद अशोका द्विवेदी हाजी असद अहमद राम भवन यादव नंदलाल गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार पांडे बादल महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा निर्वाणी अनी अखाड़ा के महासचिव गौरी शंकर दास ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन अपार आयुक्त सच्चिदानंद सिंह ने किया.
इससे पूर्व मेयर ऋषिकेश उपाध्याय अयोध्या नगर के विधायक वेद प्रकाश गुप्त नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास महंत गौरी दास वृंदावन से आए शनद कुमार शरण राम वल्लभा कुंज वेदांती मंदिर के अधिकारी राजकुमार दास पूर्व महानगर अध्यक्ष कमलेश वास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने संतो को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया संतों ने मेयर ऋषिकेश उपाध्याय को सम्मानित किया. नगर निगम की तरफ से सभी 60 पार्षदों को बैच लगाकर गुलाब का पुष्प बैग डायरी भेंट किया गया. इस अवसर पर पार्षद आलोक सिंह अनुज कुमार दास महेंद्र शुक्ला सहित सभी पार्षद सफाई कर्मी एवं भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं.
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें– https://bhartiyabastiportal.com/ पर.
Website – https://bhartiyabasti.com
Facebook – https://www.facebook.com/bhartiyabastidainik
Twitter – https://twitter.com/bhartiyabasti
YouTube –Bhartiya Basti
ताजा खबरें
About The Author
