Basti Lok Sabha News: बस्ती में सियासत का नया चैप्टर, BSP ने Harish Dwivedi के खिलाफ उतारा ब्राह्मण चेहरा

Basti Lok Sabha 2024: बस्ती लोकसभा चुनाव में आया नया मोड़.

Basti Lok Sabha News: बस्ती में सियासत का नया चैप्टर, BSP ने Harish Dwivedi के खिलाफ उतारा ब्राह्मण चेहरा
Basti lok sabha chunav

Basti Loksabha chunav में सियासत का नया चैप्टर शुरू होता दिख रहा है. बहुजन समाज पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद हरीश द्विवेदी के करीबी माने जाने वाले दयाशंकर मिश्र को प्रत्याशी बनाया है.

दावा किया जाता है साल 2014 के चुनाव में हरीश द्विवेदी को बीजेपी से टिकट दिलाने में दयाशंकर मिश्र की बड़ी भूमिका थी.

यह भी पढ़ें: जमीन हड़पने की साजिश: यूपी के बस्ती जिले में किसान की जमीन पर फर्जी रजिस्ट्री, सीडीपीओ और पत्नी का नाम!

बस्ती के होटल में बसपा की प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान मौजूद लोगों ने दावा किया कि प्रत्याशी के ऐलान के वक्त दयाशंकर की आँखें नम थीं.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा इंडस्ट्रियल हब, सरकार की मंज़ूरी

दयाशंकर के क़रीबी लोगों ने बताया कि बसपा नेता 40 साल तक बीजेपी में थे और उन्हें पार्टी ने महत्व नहीं दिया. इसलिये उनकी आंखें नम थीं.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस एक्सप्रेस-वे के किनारे बनेगा ग्रिन कॉरिडोर

अभी तक बस्ती में सपा-कांग्रेस अलायंस की ओर से राम प्रसाद चौधरी, भाजपा से हरीश द्विवेदी और बसपा से दयाशंकर मिश्र प्रत्याशी हैं. अब बस्ती का चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में नमो घाट का रास्ता होगा चौड़ा साथ में बनेगा पुल

 

यह भी पढ़ें: यूपी में इन प्रस्ताव को मंजूरी, खर्च होंगे 21 हजार करोड़ रुपए, देखें लिस्ट

On