Bigg Boss OTT 2 finale winner: एल्विश यादव जीते,बिग बॉस में रचा इतिहास, सलमान खान ने किया ऐलान
Bigg Boss OTT season 2 grand finale Elvish Yadav:

Bigg Boss OTT season 2 grand finale Elvish Yadav: होस्ट सलमान खान ने एल्विश यादव को बिग बॉस ओटीटी 2 का विजेता घोषित किया. एल्विश बिग बॉस के इतिहास में शो जीतने वाले पहले वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी बन गए.
एल्विश यादव ने 25 लाख के साथ बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की. वहीं अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनरअप रहे. बता दें कि एल्विश ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी.
इससे पहले शो में कृष्णा अभिषेक जग्गू दादा बनकर आए. उन्होंने सभी को खूब हंसाया. उन्होंने मस्ती करते हुए महेश भट्ट से पूजा भट्ट का हाथ मांगा. साथ ही सभी के सामने पूजा भट्ट को प्रपोज किया. बादशाह ने उन्हें प्रपोज कैसे करें इसकी ट्रेनिंग भी की. इसके साथ ही बैकग्राउंड में सॉन्ग बज रहा था- दिल है की मानता नहीं. सभी ने इसे खूब एंजॉय किया.
Read Below Advertisement
उधर, मनीषा रानी ने सलमान खान और पापा के साथ पवन सिंह के हिट सॉन्ग 'लॉलीपॉप लागेलु' पर धमाकेदार डांस मूव्स दिखाए.