यूपी में बस्ती के रहने वाले युवक की मुंबई में हत्या, तड़पते हुए वीडियो वायरल, परिवार ने पत्नी पर लगाए ये गंभीर आरोप
Basti Crime News
Basti Crime News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के निवासी युवक की महाराष्ट्र स्थित मुंबई में कथित तौर पर हत्या हो गई है. युवक का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह तड़पता हुआ दिखाई दे रहा है. युवक का यह वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है. वीडियो सोशल पर जमकर वायरल है.
युवक पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उसको मुंबई लेने गया था. मृतक के भाई ने एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी को एक पत्र लिखकर पिटाई कर हत्या का आरोप लगाया है.गुमशुदगी की रिपोर्ट कलवारी थाने पर 21 अक्टूबर को दर्ज कराई गई थी. युवक की पहचान कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा का रहने वाले रामस्वरूप के तौर पर हुई है.
रामस्वरूप के भाई लालजी ने एसपी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि निवेदन है कि प्रार्थी लालजी पुत्र स्व० रामसूरत साकिन कुसौरा. थाना-कलवारी, जिला-बस्ती का निवासी है. प्रार्थी का सगा भाई राम स्वरुप उर्फ रोशन की शादी नंदनी पुत्री श्री राम दुलारे, साकिन गंगापुर, थाना-कलवारी, जिला-बस्ती के साथ 09 (नौ) वर्ष पहले हुआ था. नंदनी अपने पति राम स्वरुप के साथ घर पर रह रही थी, घर पर राम स्वरुप के साढू अमृत चौधरी पुत्र श्री प्रेमचन्द, ग्राम-मटेरा, थाना-नगर, जिला-बस्ती के निवासी है. वह नंदनी के बहनोई है. बहनोई होने के कारण प्रार्थी के घर पर उनका आना-जाना लगा रहता था. तथा नंदनी को अपने घर मटेरा भी ले जाते रहते थे.
चिट्ठी में कहा गया है कि 01 (एक) माह पहले दिनाँक 10/09/2024 को अमृत चौधरी पुत्र श्री प्रेमचन्द व विनय कुमार उपाध्याय पुत्र स्व० रामनाथ साकिन-मटेरा, मेरे घर आए और मेरे भाई की पत्नी नंदनी को शादी करने की नियत से बहला-फुसलाकर भगा ले गये और उसको दोनो लोग भगाकर मुम्बई ले गये. प्रार्थी के भाई रोशन ने थाना-कलवारी में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराया था. प्रार्थी के घर दिनाँक 26/10/2024 को अमृत चौधरी ने फोन करके बुलाया कि आओ तुम्हारी पत्नी मिल गई है, बात-चीत करके ले आओ. प्रार्थी का भाई दिनाँक 28/10/2024 को गाँव के ही अब्दुल कलाम पुत्र मो० यूसूफ के साथ मुम्बई गया, जहाँ पर अमृत चौधरी, विनय कुमार उपाध्याय और मेरे भाई राम स्वरुप को मुम्बई कल्याण टिटवाला लिवा गये तथा साथ में अब्दुल कलाम भी था. मेरे भाई राम स्वरुप को षड्यंत्र बनाकर अमृत चौधरी पुत्र प्रेमचन्द व विनय कुमार उपाध्याय पुत्र रामनाथ व नंदनी पत्नी राम स्वरूप व अब्दुल कलाम ने मिलकर उसको मार-पीट कर घायल कर दिया. दिल में गंभीर चोट लगी थी.
चिट्ठी में आरोप लगाया गया है कि अस्पताल में भर्ती किया गया तथा दिनाँक 01/11/2024 को उक्त चारो लोगो के मारने-पीटने से मेरे भाई की मृत्यु हो गई. उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ. उक्त घटना में अब्दुल कलाम पुत्र मो० यूसुफ साकिन-कुसौरा, थाना-कलवारी, एवं नंदनी की बहन बन्दना पत्नी अमृत चौधरी भी संलिप्त था. प्रार्थी राम स्वरुप की हत्त्या की सूचना के बाद प्रार्थी मुम्बई गया और पोस्टमार्टम के बाद लाश एम्बुलेंस से घर लाया तथा क्रिया-कर्म किया. परन्तु अमृत चौधरी पुत्र प्रेमचन्द, विनय कुमार उपाध्याय पुत्र रामनाथ साकिन मटेरा व अब्दुल कलाम पुत्र मो० यूसुफ व नन्दनी प्रार्थी को धमकी भेज रहें है कि अगर कहीं रिपोर्ट करोगे तो तुम्हें भी मरवा देगें. उपरोक्त मुल्जिमानों का गोल है तथा काफी मनबढ़ व दबंग किस्म के व्यक्त्ति है. आये दिन गांव जवार में कुछ न कुछ हरकत करते रहते है. घटना वाक्या की सूचना कई बार थाना कलवारी पर दिया परन्तु मुल्जिमानों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही हुई. थकहार कर श्रीमान् जी के पास न्याय के लिए आया हूँ.
लालजी ने लिखा है कि प्रार्थना है कि अमृत चौधरी पुत्र प्रेमचन्द, विनय कुमार उपाध्याय पुत्र रामनाथ साकिन मटेरा व अब्दुल कलाम पुत्र मो० यूसुफ साकिन-कुसौरा व नन्दनी पत्नी रामस्वरुप एवं वंदना पत्नी अमृत चौधरी थाना-कलवारी, जिला-बस्ती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उचित कार्यवाही करने की कृपा करें.