कोरोना संक्रमित डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव के निधन से शोक की लहर

कोरोना संक्रमित  डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव के निधन से शोक की लहर
dr. ajay kumar sri

बस्ती. जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरवटिया बाबू के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिलवनिया में तैनात संविदा आयुष चिकित्सक मेन स्ट्रीमिंग ड्यूटी के दौरान कोरोना पीड़ित डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव का लम्बे इलाज के बाद अपोलो हास्पिटल लखनऊ में  शनिवार को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार अयोध्या स्थित सरयू तट पर किया गया. उनके बड़े पुत्र कार्तिकेय ने मुखाग्नि दिया. बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने अपने साथी को अंतिम विदाई दिया.

मेन स्ट्रीम आयुष डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष डॉ. वी.के. वर्मा ने कहा कि शासन और विभागीय स्तर पर डॉ. अजय श्रीवास्तव को कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिल पाया जबकि मुख्यमंत्री से भी सहयोग की गुहार लगाया गया था. कहा कि संकट की इस घड़ी में एसोसिएशन पीड़ित परिवार के साथ है और जितना संभव होगा सहयोग करने के साथ ही जितना संभव होगा शासन और विभागीय स्तर पर सहयोग कराया जायेगा.

आयुष चिकित्सक डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन से शोक की लहर है. डॉ. सतीश चौधरी, डॉ. जुनेद अहमद, डॉ. नफीस खान, डॉ.  प्रदीप शुक्ल, डॉ. धर्मेन्द्र चौधरी, डॉ. अनिल मिश्रा,  डॉ. राम प्रकाश, डॉ.  सुनील सौरभ, डॉ. आलोक रंजन, डॉ. दिनेश कुशवाहा, डॉ. आमिश कुमार, डॉ. वी.के. चौधरी, डॉ. श्रद्धा सिंह, डॉ. संगीता, डॉ. वंदना तिवारी, डॉ. दीपक सजान, डॉ. साजिया खान  के साथ ही वीरेन्द्र चौधरी, धु्रव चौधरी, नितिन श्रीवास्तव, राकेश आदि शामिल रहे.  

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti