संगठन विस्तार को लेकर राष्ट्रीय स्नातक संघ की हुई वर्चुअल मीटिंग

बस्ती. अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ गोरखपुर क्षेत्र का वर्चुअल मीटिंग रविवार को आयोजित हुआ, इसमें संगठन का विस्तार - सोशल मीडिया विषय पर लोग अपना विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का तकनीकी माध्यम से संचालन क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी सूर्य प्रकाश सिंह ने किया.
कार्यक्रम में बस्ती के जिलाध्यक्ष बैजनाथ मिश्र ने अपने विचार रखे. मिश्र ने कहा कि स्नातक संघ स्नातक हितों के प्रति संबेदनशील है. सोशल मीडिया आज कल लोगों को जागरूक करने में अहम है. फेसबुक, वाट्सप तथा ट्विटर जैसे तकनीकी माध्यमो के द्वारा संगठन कम समय में अपनी बात समाज के अधिकांश लोगो तक पहुचा सकता है.
क्षेत्रीय अध्यक्ष राम कुमार सिंह ने सोशल मिडिया माध्यमो के व्यापक उपयोग की जानकारी दी तथा सभी पदाधिकारियों का आह्वान किया कि संगठन के सभी पदाधिकारी व सदस्य संगठन विस्तार में अपना सक्रिय योगदान सुनिश्चित करें और अपने अपने सामाजिक सरोकारों के जनप्रिय बनाये रखे.
Read Below Advertisement
-(1).png)
सिंह ने कहा कि आगामी माह में स्नातक संघ के द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिससे क्षेत्र के अधिक से अधिक स्नातक बेरोजगारों को सीधे रोजगार से जोड़ कर उन्हें सशक्त बनाने का कार्य किया जायेगा. कार्यक्रम को बस्ती जिला उपाध्यक्ष ग्यास अहमद , राजा उपाध्याय (जिलाध्यक्ष), के पी सिंह (,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष), आनंद केडिया (महामंत्री गोरखपुर) ,हरिबंस वर्मा (आई टी प्रभारी बस्ती) ने भी अपने अपने विचार रखे.