UP Mein Barish से बुरा हाल, बस्ती में गरजे बादल, उड़ी रातों की नींद, थर्राए लोग, कुछ जगहों पर बिजली गुल, गोंडा में भरीं सड़कें
UP Ka Mausam
UP Ka Mausam: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में बारिश जारी है. बीते 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बीच शुक्रवार रात बादलों की गरज तड़क ने लोगों की नींद में खलल डाल दी. घरों के शीशे थर्रा गए और लोग डर के मारे घरों में दुबक गए. रोड पर चल रहे लोगों ने कुछ देर के लिए गाड़ी किनारे लगाकर छांव का सहारा लिया. इसके अलावा जामडीह समेत कुछ गांवों में बिजली भी गुल हो गई. मौसम विभाग ने भी 27 और 28 सितंबर को भारी बारिश और मेघगर्जन की संभावना व्यक्त की थी.
इस भीषण बारिश में क्या करें और क्या नहीं?
बता दें इस भीषण बारिश के दौरीान सभी लोग पूरी सावधानी बरतें. पुराने जर्जर भवनों से निकलकर सुरक्षित स्थानों परचले जायें. आवश्यक कार्य होने पर ही घर चाहर निकलें. भीड-भाड वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. खुले सीवर व बिजली के तारों से बचकर रहें. पीने के पानी को उबालकर पीये, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से ब्लीचिंग पावडर व क्लोरीन टेबलेट प्राप्त कर लें. पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें . मौसम की जानकारी हेतु रेडियो आदि प्रसारण माध्यगों से जानकारी लेते रहें. नदी, तालाब, पोखरा व गहरे गढ़ढे में जाने से बचें.