UP Mein Barish से बुरा हाल, बस्ती में गरजे बादल, उड़ी रातों की नींद, थर्राए लोग, कुछ जगहों पर बिजली गुल, गोंडा में भरीं सड़कें
UP Ka Mausam
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
UP Ka Mausam: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में बारिश जारी है. बीते 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बीच शुक्रवार रात बादलों की गरज तड़क ने लोगों की नींद में खलल डाल दी. घरों के शीशे थर्रा गए और लोग डर के मारे घरों में दुबक गए. रोड पर चल रहे लोगों ने कुछ देर के लिए गाड़ी किनारे लगाकर छांव का सहारा लिया. इसके अलावा जामडीह समेत कुछ गांवों में बिजली भी गुल हो गई. मौसम विभाग ने भी 27 और 28 सितंबर को भारी बारिश और मेघगर्जन की संभावना व्यक्त की थी.
close in 10 seconds