बस्ती में इस ट्रेन को भी मिला ठहराव, दिल्ली जाने में होगी आसानी
आधुनिक ट्रेनों की एंट्री
नई समय-सारणी में आधुनिक ट्रेनों को खास जगह दी गई है. इसमें 3 जोड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस और 7 जोड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस को शामिल किया गया है. इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से लैस यात्रा का अनुभव मिलेगा.
नए रूट और लंबी दूरी की सुविधा
वंदे भारत एक्सप्रेस को गोरखपुर-पाटलिपुत्र, बनारस-खजुराहो और गोमती नगर-सहारनपुर जैसे प्रमुख मार्गों पर चलाया जाएगा. वहीं अमृत भारत एक्सप्रेस छपरा-आनंद विहार, दरभंगा-गोमती नगर, मालदा टाउन-गोमती नगर, सहरसा-छैहरटा और दरभंगा-अजमेर जैसे लंबे रूटों पर यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी देगी.
मार्ग विस्तार से बढ़ेगी सहूलियत
यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के रूट आगे तक बढ़ाए गए हैं. कासगंज-काशीपुर सवारी गाड़ी अब रामनगर तक जाएगी. गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस को इज्जतनगर तक और सूरत-छपरा एक्सप्रेस को थावे तक विस्तारित किया गया है. कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के टर्मिनल में भी बदलाव किया गया है, जिससे संचालन अधिक सुचारु होगा.
यह भी पढ़ें: बस्ती के वशिष्ठ आश्रम को मिलेगा नया स्वरूप, पर्यटन मंत्री से राना दिनेश प्रताप सिंह की अहम मुलाकातरफ्तार बढ़ी, समय बचेगा
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि यह समय-सारणी यात्रियों को तेज, सुरक्षित और बेहतर रेल सेवा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
यह भी पढ़ें: बस्ती मण्डल के प्रथम सांसद उदयशंकर दूबे की 127वीं जयंती पर संगोष्ठी, गांधी कला भवन के योगदान को किया गया यादनई व्यवस्था के अंतर्गत ट्रेनों की गति में भी इजाफा किया गया है. इससे यात्रियों का समय बचेगा और सफर पहले से कम समय में पूरा होगा. अनुमान है कि 62 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से करीब 653 मिनट की बचत होगी. वहीं 55 सवारी ट्रेनों में बदलाव से लगभग 712 मिनट का समय बचेगा.
बस्ती से दिल्ली तक आसान सफर
नई रेल समय-सारणी में बस्ती जिले के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को अब बस्ती स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. इससे बस्ती सीधे दिल्ली से जुड़ जाएगा और यात्रियों को दूसरे स्टेशनों पर भटकना नहीं पड़ेगा.
ताजा खबरें
About The Author
शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।