बस्ती के वशिष्ठ आश्रम को मिलेगा नया स्वरूप, पर्यटन मंत्री से राना दिनेश प्रताप सिंह की अहम मुलाकात
श्री राना ने मंत्री से वशिष्ठ आश्रम परिसर में अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु बाउंड्रीवाल, शोध संस्थान, अतिथि गृह आदि निर्माण कार्यों की स्वीकृति का अनुरोध किया. उन्होंने 18 से 26 फरवरी 2026 तक आयोजित वशिष्ठ रामायण कथा में आमन्त्रित करते हुए कहा कि वशिष्ठ आश्रम की दिव्यता और भव्यता से न केवल पर्यटन विकास की नींव पड़ेगी बल्कि रोजगार के नए साधन भी सृजित होंगे. लखनऊ से बस्ती लौटे श्री राना ने बताया कि पर्यटन मंत्री ने वशिष्ठ रामायण कथा में आने का आश्वासन दिया है.
पर्यटन मंत्री जयबीर सिंह से मुलाकात के दौरान आशुतोष मिश्र, राजेश त्रिपाठी, अवधेश मिश्र,आदेश मिश्र, विजय मिश्र, गुरुदत्त मिश्र, शिव बख्श मिश्र, शिव प्रकाश मिश्र, सालिगराम त्रिपाठी, राकेश मिश्र, सुरेश चंद्र मिश्र,विकास मिश्र, देवेश धर द्विवेदी,सहित अनेक लोग मौजूद रहे.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है