बस्ती के इस ग्राम पंचायत की मतदाता सूची शुद्ध करने की मांगः डीएम को सौंपा पत्र

बस्ती के इस ग्राम पंचायत की मतदाता सूची शुद्ध करने की मांगः डीएम को सौंपा पत्र
Basti News

निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक निषाद ने जिलाधिकारी को पत्र देकर हर्रैया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिनेसर विकास खण्ड कप्तानगंज की मतदाता सूची से 12 मृतक, 19 विवाहिता और दूसरे ग्राम सभा के 35 लोगों का नाम हटाकर मतदाता सूची को शुद्ध कराये जाने की मांग किया है।


डीएम को दिये पत्र में अशोक निषाद ने कहा है  कि ग्राम सभा पिनेसर की मतदाता सूची में तमाग गड़बड़ी करके अवैध तरीके से दूसरे गाँव सभा के रहने वाले लगभग 35 लोगो का नाम ग्राम सभा पिनेसर के मतदाता सूची में दर्ज हो गया है।  मतदाता सूची में 19 बच्चियों की शादी हो चुकी है जो अपने ससुराल में निवास करती है तथा ग्रामसभा पिनेसर के मतदाता सूची में 12 लोगो की मृत्यु हो चुकी है,

जिनका नाम मतदाता सूची में अंकित है जिन्होने कभी ग्रामसभा में मतदान नहीं किया और न ही यहाँ के निवासी है। मतदाता सूची बनने तैयारी निरीक्षण के दौरान गाँव के वी०एल०ओ० द्वारा उक्त सभी सदस्यो का नाम विलोपन मतदाता सूची से नाम निकालने के संबंध में दिया गया था। जबकि तहसील हर्रैया के कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा उसे  हटाया नहीं गया । मांग किया कि मतदाता सूची को शुद्ध कराया जाय

बस्ती–गोरखपुर में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे से दिन का तापमान लुढ़का यह भी पढ़ें: बस्ती–गोरखपुर में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे से दिन का तापमान लुढ़का

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है