Basti News: जनता के हित को सर्वोपरि मानते थे राजनारायण- महेन्द्रनाथ यादव

Basti News: जनता के हित को सर्वोपरि मानते थे राजनारायण- महेन्द्रनाथ यादव
Basti News

बुधवार को लोक बंधु राज नारायण को उनके  पुण्य तिथि पर  समाजवादी पार्टी कार्यालय पर याद किया गया. सपा जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि प्रखर समाजवादी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजनारायण जी ने इंदिरागांधी  को चुनाव में परास्त कर इतिहास रचा था. उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा.

महेन्द्रनाथ ने कहा कि 69 साल की उम्र में राजनरायन जी 80 बार जेल गए और जेल में कुल 17 साल बिताए इसमें तीन साल आजादी से पहले और 14 साल आजादी के बाद. उनके बढते प्रभाव से लौह महिला इंदिरा  गांधी बुरी तरह डर गईं थीं, इतनी आतंकित हो गईं कि इमरजेंसी लगा दी. कहा कि  जनहित में संसदीय मर्यादाओं को तोड़ने में राजनारायण ने कभी संकोच नहीं किया, जनता के हित को सर्वोपरि मानने वाले राजनारायण हमेशा लीक से अलग हट कर चलने वाले राजनेताओं में शुमार किए जाते रहे.  आपातकाल के दौरान जेल जाने वाले राजनारायण जैसे महान नेता से युवा पीढी को प्रेरणा लेनी चाहिये.


समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, सपा नेता दयाशंकर मिश्र, प्रवीण पाठक, मो. स्वालेह, जावेद पिण्डारी, समीर आदि ने राजनारायण जी को नमन् करते हुये कहा कि वे आपातकाल में धूमकेतु की तरह उभरे, राजनारायण आपातकाल और इसकी चुनौतियां के पर्यायवाची बनकर उभरे. जनआंदोलन पूरे देश में तेज हो गया. नौजवानों की टोली सिर पर कफन बांधे पूरे देश में जेल में बंद नेताओं के आह्वान पर कूद पड़ी, उनकी गिरफ्तारियां भी हुईं, लेकिन, आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा था, अंततः इंदिरा गांधी को ये बात समझ में आ गई ‘जनता ही जनार्दन’ है और आपातकाल को हटा दिया गया.

लखनऊ मे आज से इस रूट पर रूट डायवर्जन शुरू, बन रहा अंडरपास यह भी पढ़ें: लखनऊ मे आज से इस रूट पर रूट डायवर्जन शुरू, बन रहा अंडरपास

संचालन करते हुये जमील अहमद  ने राजनारायण जी के जीवन संघर्ष और उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला.
पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविन्द सोनकर,  युनूस आलम, जुवेदा खातून, हरेश्याम विश्वकर्मा, धीरसेन निषाद, भोला पाण्डेय, संजय कुमार गौतम, रविकान्त निषाद, राहुल गुप्ता, भोलू खान, अजय यादव, संदीप यादव, जीत बहादुर सिंह, आनन्द चौधरी, जोखूलाल यादव, मंशाराम कन्नौजिया, शनि आर्या, निसार अहमद, मो. हारिश, हरीश, अकबर अली, गौरीशंकर यादव,  नितराम चौधरी, डा. राम प्रकाश सुमन, मुरलीधर पाण्डेय, घनश्याम यादव, रजनीश यादव, मो. साहिल, श्यामचन्द्र यादव, अल्ताफ अहमद, राजाराम यादव, छोटू मिश्रा के साथ ही सपा के अनेक पदाधिकारियोें, कार्यकर्ताओं ने राजनारायण जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. 

गोरखपुर इस रूट के एक्स्प्रेस-वे को लेकर अपडेट, लग रहे पिलर यह भी पढ़ें: गोरखपुर इस रूट के एक्स्प्रेस-वे को लेकर अपडेट, लग रहे पिलर

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है